Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 25, 2024

वाट्सएप यूजर्स को एडवांस में लिखकर शेड्यूल कर सकते हैं बधाई संदेश, तय समय पर मिलेगा मैसेज

1 min read

आप अपने मित्र, परिजनों, करीबियों को बधाई संदेश को एडवांस में लिखकर वाट्सएप में एडवांस में लिखकर शेड्यूल कर सकते हैं। आपकी ओर से तय समय पर उक्त मैसेज उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा, जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं। ऐसी व्यवस्था फिलहाल वाट्सएफ पर नहीं है, लेकिन आप थर्ड पार्टी की मदद से ऐसा कर सकते हैं। कई बार आप किसी को रात के बारह बजे ही मैसेज भेजना चाहते हैं और आपकी जल्दी सोने की आदत है। ऐसे में शेड्यूल का तरीका आपके लिए बेहतर है। एंड्रायड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर वाट्सएप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये करना होगा।
एंड्रायड यूजर्स के लिए तरीका
एंड्रायड यूजर्स व्हाट्सऐप पर मैसेज को थर्ड-पार्टी ऐप की सहायता से शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए SKEDit ऐप की सहायता लेनी पड़ेगी।
-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
-ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें साइन-इन करना होगा
-साइन-इन करने के बाद मैन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करें।
-इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, उसे Grant कर दें। अब Enable Accessibility पर टैप करें फिर SKEDit पर जाएं और टॉगल को ऑन कर दें। आखिर में आपको Allow पर टैप करना है।
-इसके बाद ऐप में वापस जाएं। जहां पर आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे। सबसे पहले जिसे मैसेज भेजना है, उसे चुने और फिर अपना मैसेज लिखें। अब तारीख और समय को सेट करें। यहां आपको एक विकल्प यह भी मिलेगा कि आप इस मैसेज को दोहराना चाहते हैं या नहीं।
-नीचे अब आपको फाइनल टॉगल दिखेगा। यहां आपको Ask Me Before Sending का विकल्प दिखेगा। यदि आप इसे ऑन करके शेड्यूल करते हैं, तो मैसेज भेजने से पहले यह आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद ही यह मैसेज Send होगा। वहीं, अगर आप इस विकल्प को ऑफ करते हैं, तो बिना नोटिफिकेशन भेजे यह मैसेज Send कर देगा। दोस्त को बर्थडे विश करना है, तो आप इसे ऑफ भी रख सकते हैं।
आईओएस में मैसेज शेड्यूल करने का तरीका
आइफोन पर व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल करने का एक तरीका यह तरीका है- Siri Shortcuts। यह एक ऐप्पल ऐप है। जो कि एक निश्चित समय पर व्हाट्सऐप मैसेज को ऑटोमेटिकली भेज देता है। आइफोन पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजने का तरीका-
-सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर Shortcuts app अपने आइफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
-अब नीचे दिए Automation टैब को चुनें।
-अब टॉप राइट कॉर्नर पर दिए + आइकन पर क्लिक करें और Create Personal Automation पर टैप करें।
-अगली स्क्रीन में Time of Day पर टैप करें जब भी आपको अपना मैसेज भेजना है उसे शेड्यूल कर दें। यह होने के बाद Next पर टैप कर दें।
-अब Add Action पर टैप करें और सर्च बार में जाकर Text टाइप करें, अब नीचे आ रही लिस्ट में से Text को सलेक्ट कर लें।
-अब Text में जाकर अपना मैसेज टाइप करें, जो भी आप शेड्यूल करके भेजना चाहते हैं।
-अब मैसेज बॉक्स के नीचे आपको एक + आइकन दिखेगा उस पर टैप करें और फिर सर्च बार में जाकर व्हाट्सऐप को सर्च करें।
-यहां आपको कुछ विकल्प की लिस्ट दिखेगी, जहां पर आपको Send Message via WhatsApp सिलेक्ट करना है। अब जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उनका नंबर सिलेक्ट करें और फिर Next पर क्लिक कर दें। आखिर की स्क्रीन पर आपको Done पर टैप करना है।
-अब आपको शेड्यूल टाइम पर Shortcuts app के द्वारा एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिस पर टैप करके आपका व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगा और टाइप किया मैसेज भी दिखेगा। अब आपको बस इस मैसेज को Send करना है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस तरीके से आप केवल एक हफ्ते के अंदर ही मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं, जो थोड़ा कम समय है। मैसेज शेड्यूल न हो पाने से अच्छा है इस तरीके को अपनाकर दोस्तों को टाइम पर बर्थडे विश करना।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *