आंख पर पट्टी बांधकर पढ़ सकते हैं किताब, दिखाई देगा सब कुछ
आंखों पर पट्टी बांधकर भी यदि आपको सब दिखाई दे तो यह जादू नहीं है। यह सब विज्ञान का खेल है। इस खेल का थोड़ा अभ्यास करें तो हर कोई ऐसा जादू दिखा सकता है। हम आंखों पर पट्टी बांधने के बाद हाथ में किताब को ऐसे पढ़ सकते हैं, जैसे यह काम सामान्य हो। चलिए हम आपको ऐसा करने की विधि बताते हैं।
आवश्यक सामग्री
इस खेल के लिए हमें ज्यादा किसी सामान की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ 8 सेंटीमीटर चौड़ी करीब डेढ़ मीटर कपड़े की पट्टी चाहिए। साथ ही किताब या अखबार की जरूरत होगी, जिसे पढ़कर हम करतब दिखाने वाले हैं।
यह है विधि
सबसे पहले अपनी आंखों को अच्छी तरह से बंद करके कपड़े की पट्टी को मजबूती से आंखों पर बांध लें। इसके बाद अंदर ही अंदर आंखों को खोल लें। साथ ही पलकों को अच्छी तरह से झपका लें। ऐसे में नाक की सीध पर नीचे की तरफ हमें देखने का रास्ता मिल जाता है। फिर कोई पुस्तक लेकर नाक की सीध पर रखते हुए हाथ में पकड़कर पढ़ते हैं। ऐसे स्थिति में किताब को आसानी से पढ़ा जा सकता है।
वैज्ञानिक तथ्य
जब हम अपनी आंखों को किसी कपड़े से मजबूती से बांधते हैं तो नाक के उत्पाद दबाव के कारण आंखें सूक्ष्म रूप से खुल जाती हैं। साथ ही नाक के दोनों ओर से नीचे की ओर देखने का रास्ता बन जाता है। ऐसे में हम आंखों में बंधी पट्टी के बावजूद आसानी से किताब या अखबार पढ़ सकते हैं।
सावधानियां
कपड़ा नाक के उभार के मध्य से बंधा होना चाहिए। पूरी नाक को कपड़े से नहीं ढकना चाहिए। पुस्तक को छाती के बराबर सामने की ओर ही रखें। ऐसे में पढ़ना आसान हो जाएगा।