खाली हाथ को हिलाकर आप पैदा कर सकते हैं चावल, जानिए इसकी विधि

खाली हाथ को हवा में हिलाने से यदि उसमें चावल पैदा हो जाएं तो सभी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। इस करतब को सामने देखने वाला समझेगा कि आप जादू कर रहे हैं। आप भी इस खेल को दिखाने के लिए कह सकते हैं कि मंत्र शक्ति से ये चावल पैदा किए गए हैं। वहीं, हकीकत में ऐसा नहीं होता। इसके लिए हमें अभ्यास और पहले से तैयारी करनी होती है। जो काफी आसान है।
सामग्री और विधि
इस खेल को दिखाने के लिए हमें चावल के साथ ही थम कैप की जरूरत पड़ती है। थप कैप ऐसी वस्तु है जिससे ये पता नहीं चलता कि हमने अंगूठे में उसे पहना है। वह हमारे हाथ का वास्तविक अंगूठा लगता है। अब हम थम कैप पर चावल के कुछ दाने भर लेते हैं। दाने इतने भरे जाएं कि थम कैप आसानी से अंगूठे के ऊपर पहना जा सके।
इसके बाद हम करतब दिखाते हैं। दोनों हाथों को सामने वाले को दिखाते हैं कि हाथ खाली है। इसके बाद हवा में हाथ घुमाते हैं और मंत्र पढ़ने का ढोंग करते हैं। फिर अंगुली की सहायता से थम कैप को ऊपर सरकाकर ढीला करते हैं। साथ ही हाथ हिलाते जाते हैं, ताकि किसी को हमारी कारस्तानी का पता नहीं चले। फिर थम कैप पर छिपे चावलों को दूसरे हाथ की हथेली में गिराते हैं। सारे चावल धीरे धीरे गिरने के दौरान भी उस हाथ हो हिलाते रहते हैं। फिर सब सारे चावल दूसरे हाथ में गिरते हैं तो थप कैप को टाइट के हाथ में फिट कर लेते हैं।
तथ्य और सावधानियां
इस प्रक्रिया में थम कैप का उपयोग किया गया है। साथ ही हाथ की सफाई से इसे किया जाता है। ध्यान रखें कि थम कैप पर इतने ही चावल भरे जाएं, जिससे कैप पहनने में परेशानी न हो। ये प्रक्रिया अभ्यास पर आधारित है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।