हवा में गिराए नोट को इस तरह उसी स्थिति में पकड़ सकते हैं आप, इसके लिए चाहिए अभ्यास

सामग्री और विधि
इस काम के लिए एक रुपये का नोट चाहिए होता है। हम उसे दायें हाथ के अंगूठे और पहली अंगुली की सहायता से ऊपर की तरफ से पकड़ते हैं। इसके बाद बायें हाथ के अंगूठे और पहली अंगुली को उसी स्थिति में दायें हाथ से कुछ दूरी पर नीचे रखते हैं। फिर दायें हाथ से रुपये को छोड़ते हैं और उसी स्थिति में नीचे बायें हाथ से पकड़ लेते हैं। इस क्रिया को कई बार करते हैं और रुपया गिरता नहीं है। यदि हम किसी दर्शक को इसी खेल को करने को कहते हैं तो वह ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाता है। इस तरह से हम सामने वाले को मूर्ख बना सकते हैं कि हमारे हाथ में शक्ति है, जो नोट को उसी मुद्रा में गिराने के बाद पकड़ लेती है।
तथ्य और सावधानियां
यह क्रिया इंद्रिय और कार्योंद्रिय के आपसी सामंजस्य पर आधारित है। इसे एक ही व्यक्ति कर सकता है। इस कार्य में दो अलग अलग क्रियाओं में सामंजस्य बैठाया जाता है। जो निरंतर अभ्यास से ही संभव हो पाता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।