छिलका उतारे बगैर आप ऐसे कर सकते हैं केले के कई टुकड़े, दूसरा समझेगा मंत्र सिद्धी, सच सिर्फ आपके पास
यदि कोई आपसे कहे कि केले का छिलका उतारे बगैर आप भीतर से केले को कई टुकड़ों में बदल दो तो आप सोच में पड़ सकते हो कि ऐसा कैसे संभव होगा। ऐसा आप कर सकते हो। बस इसके लिए आपको एक ट्रिक को अपनाना होगा। सामने वाला समझेगा कि आप मंत्र से ऐसा कर रहे हैं। वहीं, सच सिर्फ आपके पास रहेगा। इसे करने की यहां हम आपको विधि बता रहे हैं।सामग्री और विधि
इस कार्य के लिए आपको ज्यादा किसी सामान की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ एक बड़ी सुई और केला इस खेल को दिखाने के लिए काफी है। खेल दिखाने से पहले हम एक केला लेते हैं। फिर इसमें एक सिरे पर सुई को घुसाकर भीतर ही भीतर पूरा गोलाई में घुमा देते हैं। ताकि केला भीतर से कट जाए। फिर ऐसा ही केले में अलग अलग स्थान पर करते हैं। इसके बाद ही हम खेल दिखाते हैं। केला हाथ में लेते हैं। मंत्र पढ़ने का उपक्रम करते हैं। फिर केले को सीधा करके ऊपर की ओर से छिलना शुरू करते हैं।
केला छिलने के बाद हम आसानी से सबसे ऊपर का टुकड़ा पकड़ कर उठाते हैं। वह हमारे हाथ में आ जाता है। मंत्र पढ़ने का नाटक साथ साथ करते हैं। इसी तरह केले का दूसरा और तीसरा टुकड़ा उठाते हैं। बगैर चाकू या हाथ के जोर के ही केला कई टुकड़ों में बटता नजर आता है। सामने वाला अचरज में पड़ सकता है कि आप बगैर किसी चाकू के कैसे केले को एकदम गोलाई में काट रहे हैं।
तथ्य और सावधानी
यह प्रक्रिया हाथ की सफाई पर आधारित है। इस प्रक्रिया को करने के दौरान केले पर कहीं कट के निशान नजर नहीं आने चाहिए। केले को काटते समय सुई को इस तरह से नियंत्रित करके भीतर घुमाना चाहिए कि केले का छिलका न कटे। तभी खेल दिखाने में मजा आएगा और आपकी पोल नहीं खुलेगी।





