उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज से दो दिन बारिश का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तप रहे हैं। सोमवार को भी देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप है। ऐसे में दिन के समय तपती गर्मी से लोग बेहाल हैं।

दी गई ये चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं से कच्चे और असुरक्षित मकानों को खतरा हो सकता है। साथ ही फसल को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है। घरों के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि हवा आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। आकाशीय बिजली के खतरे के चलते जानवरों को खुले में ना छोड़ने को कहा गया है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद दो दिन 27 और 28 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। यानी फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर 29 अप्रैल को मौसम में बदलाव होगा और राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।