उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, देहरादून में भी हो सकती है बारिश
उत्तराखंड में इन दिनों पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हर दिन बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है। ऐसे में उमस और गर्मी लोगों को सताने लगी है।
उत्तराखंड में इन दिनों पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हर दिन बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है। ऐसे में उमस और गर्मी लोगों को सताने लगी है। हालांकि, देहरादून में शनिवार को कुछ स्थानों पर कुछ देर की बारिश हुई और आज भी बारिश की संभावना है। हालांकि सुबह से लेकर दोपहर बाद तक धूप खिली है, लेकिन मौसम के करवट बदलने में जरा भी वक्त नहीं लगता है। वहीं, पर्वतीय जिलों में आज के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।तापमान की स्थिति
आज यदि देहरादून की बात करें तो रविवार 29 मई को देहरादून में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इससे न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है। कल से तापमान में धीरे धीरे वृद्धि होने लगेगी। एक जून को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
आज का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए उत्तराखंड राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार पड़ने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में में सतर्क रहने को कहा गया है। आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों पर व मैदानी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना जताई गई है।
आगामी मौसम का हाल
सोमवार 30 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रह सकता है। 31 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के शेष स्थानों पर मौसम साफ रह सकता है। एक और दो जून को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।





