उत्तराखंड में पांच दिन तक बारिश का येलो अलर्ट, धीरे धीरे घट रहा है दून का तापमान
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। फिलहाल 17 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक राज्य के सभी जिलों में बरिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सिर्फ 19 सितंबर को हरिद्वार के लिए कोई चेतावनी नहीं है। येलो अलर्ट के तहत कहीं कहीं भारी बारिश, तेज गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की तेज दौर की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, नदी नालों का प्रवाह बढ़ने और इनके समीप रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून का तापमान अब धीरे धीरे सर्दी की तरफ जाने वाला है। फिलहाल रविवार 17 सितंबर की दोपहर एक बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में सुबह, शाम और रात को ठंडक का अहसास हो सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।