Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 23, 2025

उत्तराखंड में पांच दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट, अब तक 25 मौत, देहरादून के तापमान में रहेगा उतार चढ़ाव

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। अधिकांश जिलों में 24 घंटे में एक बार बारिश जरूर हो रही है। हालांकि, लगातार बारिश की झड़ियां जुलाई माह में कम दिन ही देखी गई हैं। बारिश के चलते राजधानी देहरादून सहित कई जिलों के तापमान में हल्की गिरावट भी है। हालांकि, देहरादून के तापमान में आने वाले दिनों में उतार चढ़ाव की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन और अन्य इलाकों में नदी नालों में तेज बहाव और अन्य आपदा का सिलसिला भी जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आपदा से अब तक 25 मौत
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड की ओर से 22 जुलाई की शाम की रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य में आपदा से एक जून से लेकर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। 18 लोग घायल हुए और आठ लोग लापता हैं। 24 बड़े मवेशी और 59 छोटे मवेशियों की मौत हो चुकी है। आंशिक रूप से 324, ज्यादा क्षतिग्रस्त 22 और पूरी तरह से ध्वस्त मकानों की संख्या तीन है। इसके साथ ही 54 सड़कें बंद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
बुधवार 23 जुलाई 2025 की सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। बीच बीच में धूप भी निकल रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 23 से 26 जुलाई तक राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर, 27 से 29 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांच दिन येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 से 27 जुलाई तक के लिए राज्य के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है। बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर भी संभावित हैं। पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना है। नदी और नालों का जल प्रवाह भी बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सचेत रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून का तापमान
बुधवार 23 जुलाई की सुबह करीब पौने 11 बजे तक देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 24 से 30 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 30, 29, 30, 29, 27, 28, 29 डिग्री के करीब रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24, 24, 25, 25, 24, 25, 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 30 जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश संभावित है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Jak si snadno připravit doma Jasné mytí bez námahy: hospodyňka Kdy kopat červenou řepu Jak rychle vyřešit problém s Proč nejsou palačinky nadýchané a hnědé: nejčastější chyby Chutnější než Jak pěstovat aksamitníky ze semen: průvodce krok Jak a kdy stříhat okurky ve Jak rychle vysušit boty za 5