ओडिशा के तट से टकराया यास, तेज हवाओं के साथ बारिश, बंगाल में कई घर तबाह, उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट
चक्रवात यास ओडिशा के तट से टकरा चुका है। इसके साथ ही तूफान ने तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। इससे बालासोर और भ्रमक में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान यास के लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई। इसके लगभग तीन से चार घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है। दोपहर एक बजे तक इसके भूभाग की तरफ बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले एक दो दिन बाद उत्तर भारत में भी इसका असर देखने को मिलेगा। उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट जारी है।
पश्चिम बंगाल में समुद्र का पानी शहर में घुसा
वहीं पश्चिम बंगाल के दीघा में समुद्र का पानी शहर में प्रवेश कर चुका है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं। पश्चिम बंगाल के नईहाटी और हालीशहर में कई घर तूफान और तेज बारिश की वजह से तबाह हो गए हैं। यास तूफान के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट से 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी।
सेना की तैनाती
चक्रवात के मद्देनजर सेना की भी तैनाती की गई है। एनडीआरएफ ने पांच राज्यों और 1 केन्द्र शासित प्रदेश में 115 टीमों की तैनाती की है। इनमें से 52 ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 45 टीमें शामिल हैं। इससे पहले चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात का सबसे ज्यादा असर तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में होगा। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी इसका प्रभाव दिखाई देने की आशंका है। इन राज्यों के अलावा झारखंड, केरल के तटवर्ती इलाके भी तूफान यास से प्रभावित हो सकते हैं। असम, मेघालय, यूपी और बिहार के कई इलाकों में भी तूफान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में 26 मई को मौसम शुष्क है। गर्मी बढ़ने लगी है। अब कल से पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 27 मई को नैनीताल, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 28 मई को भी उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ में इसी तरह का मौसम रहेगा।
उन्होंने बताया कि 29 और 30 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा में भी बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में बिजली चमकने की भी संभावना है। 30 मई को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।