डब्ल्यूटीसी फाइनलः सचिन की निगाह में ये खिलाड़ी बन सकता है खतरा, भारत के लिए लंबी रेस का है घोड़ा
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इस फाइनल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेंदुलकर के मुताबिक, भारतीय टीम फाइनल को जीतकर नंबर वन टीम बनेगी।
मैदान के बारे में
तेंदुलकर ने न्यूट्रल ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच को लेकर कहा कि- न्यूट्रल ग्राउंड होने से आपके पास बराबर के मौके होते हैं, लेकिन आपको तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा करना होगा। सचिन ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान यदि किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ख्याती पाई है तो वह खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शानदार परफॉर्मेंस किया है उसने साबित कर दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं।
पंत पर रहेगी नजर
भारत के पूर्व दिग्गज ने कहा कि इस ऐतिहासिक फाइनल में पंत और कीवी गेंदबाजों के बीच जो प्रतिस्पर्धा होगी वो देखने वाली बात होगी। तेंदुलकर को भरोसा है कि अश्विन इस ऐतिहासिक फाइनल में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अश्विन साउथैम्पटन की पिच पर अच्छा करेंगे उनके पास विकेट चटकाने का मौका रहेगा।
कोहली से वापसी की उम्मीद, नहीं है उसकी चिंता
भारत के कप्तान विराट कोहली को लेकर सचिन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विराट फॉर्म में नहीं हैं। केवल एक बड़ी पारी खेलने से वो फिर से पुराने रिदम में लौट आएंगे। मैं उसे लेकर परेशान नहीं है। कोहली को पता है कि उसने आखिरी टेस्ट शतक कब बनाया है। वह इसे जानता है और उसे क्या करना ये भी उसे पता है।
हल्की नहीं है न्यूजीलैंड टीम
सचिन ने न्यूजीलैंड की टीम को लकेर कहा कि हाल के समय में इस टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भारत के लिए यकीनन चुनौती होगी। इसका मतलब यह नहीं है कि भारत को न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल होगा। भारत को अपने स्तर पर परफॉर्मेंस करना होगा और हर डिपार्टमेंट में कीवी टीम से आगे रहना होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में खेलने के फायदे को लेकर तेंदुलकर ने कहा कि यकीनन टेस्ट खेलने से न्यूजीलैंड को थोड़ा सा फायदा है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज ने प्रैक्टिस मैच खेला है। इससे यकीनन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम के कुछ खिलाड़ी पहले भी इंग्लैंड आकर टेस्ट खेले हैं। इससे उन्हें विकेट को लेकर पहले से सबकुछ पता है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया पहले से तैयार है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।