डब्ल्यूटीसी फाइनलः भारतीय 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मयंक और राहुल को नहीं मिली जगह, देखिए टीम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआइ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। चोटिल होने के कारण जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए थे। 15 सदस्यीय टीम में हनुमा विहारी भी जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए यह ऐतिहासिक फाइनल काफी अहम साबित होने वाला है। यदि भारतीय टीम फाइनल जीनते में सफल रही तो कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार कोई आइसीसी का टूर्नामेंट जीतेगा।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आपस में प्रैक्टिस मैच खेला। इसमें ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम को टेंशन दे दी है। रोहित शर्मा के अलावा जडेजा ने भी अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी कर खुद के फॉर्म में रहने की सूचना दे दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव और मो. सिराज।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Maaf karana.
Par syayad aap mohammad shami ko bhul gye 15 khiladiyon me.