हाथ के अंगूठे से कागज पर मनपसंद के अंक लिखना, आप भी कर सकते हैं ऐसा

आप हाथ के अंगूठे को किसी कागज पर फेरकर मनपसंद अंक लिख सकते हैं। ऐसा आप किसी जादू से नहीं, बल्कि हाथ की सफाई और निरंतर अभ्यास से कर सकते हैं। देखने वाला यही समझेगा कि आपने चमत्कार किया है। अब हम आपको इसकी विधि बताते हैं।
आवश्यक सामग्री व विधि
इसके लिए एक कोरा कागज, नेल राइटर का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले हाथ के अंगूठे में नेल राइटर को फिक्स कर लेते हैं। उसके बाद कागज के टुकड़े को नेल रायटर वाले हाथ से इस प्रकार पकड़ते हैं कि नेल राइटर किसी को दिखाई न दे। अब किसी दर्शक से पूछते हैं कि अपना पसंद का अंक बताए। दर्शक के अंक बताने के बाद हम हाथ की अंगुली से अंक लिखने का उपक्रम करते हैं। इसके बाद चुपके से नेल राइटर की सहायता के अंक लिखकर दिखा देते हैं।
तथ्य और सावधानियां
यह क्रिया हाथ की सफाई पर आधारित है। इसके लिए विशेष उपकरण नेल राइटर की मदद ली जाती है। नेल राइटर में पेंसिल का नुकीला छोटा टुकड़ा लगा होना चाहिए। ताकी वह किसी को नजर नहीं आए और काम भी हो जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।