वाह रे सरकार, उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई, दिन में रैलियों में जुट रही भीड़
वाह रे सरकार। कोरोना के संक्रमित बढ़े तो नाइट कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी। अब दिन में सीएम से लेकर सारे नेता भीड़ मचा रहे हैं। राजनीतिक रैलियां हो रही हैं। ऐसे में नाइट कर्फ्यू का औचित्य किस साइंटिस्ट ने बताया, उसके तो चरण धोने चाहिए। जिसका कोई फायदा नहीं, उसके आदेश जारी किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में कुछ एक मैदानी क्षेत्र को छोड़कर तो पर्वतीय क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर सर्दियों की इन रातों को लोग घरों में दुबक जाते हैं। ऐसे में नाइट कर्फ्यू किसके लिए लगाया गया है, ये समझ से परे हैं। या फिर क्या कोरोना रात को हमला करता है। अब देखिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया। ताकी रात को कोरोना किसी पर हमला न करे।मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई कोरोना की नई गाइड लाइन में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। इसके खतरों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से लेकर सुबह छहज बजे तक रहेगी। बाकी लंबी चौड़ी लिस्ट है, जो सेवाएं चौबीस घंटे चलेंगी। वहीं, दिन में राजनीतिक रैलियों व अन्य आयोजनों के लिए एक भी लाइन गाइडलाइन में नहीं लिखी गई है। ऐसे में नाइट कर्फ्यू के औचित्य पर सवाल उठने लाजमी हैं।
कोविड की गाइडलाइन देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
गौर करने की बात ये है कि उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। नए संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार रही। वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर एक हजार हो गए। राहत की बात ये रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। अब मात्र रुद्रप्रयाग जिला ही कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। बुधवार पांच जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 505 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार चार जनवरी को 310 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1322 केंद्रों में 96321 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
covid guidelines 5-1-22
अब तक कुल 7420 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 346468 हो गई है। इनमें से 331628 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 119 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 654 से बढ़कर एक हजार हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7420 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.82 से घटकर 95.72 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।




