गर्मी से बुरा हाल, दिल्ली में 12 साल बाद गर्मी का रिकॉर्ड, उत्तराखंड में 24 घंटे बाद मिलेगी राहत, दो मई से राज्यभर में होगी बारिश
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश का बीच बीच में दौर जरूर चला, लेकिन अप्रैल माह में राज्य के मैदानी क्षेत्र बारिश के लिहाज से सूखे रह गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और एनसीआर के इलाके तप रहे हैं।
उत्तराखंड में तापमान की स्थिति
उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य मैदानी इलाकों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के मैदानी क्षेत्र में 39 से 41 डिग्री और 2000 से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही अधिकतम तापमान में कमी होने की संभावना है।
आज गर्मी का रेड अलर्ट, कुछ इलाकों में तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट
उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो कहीं कहीं बारिश होने के चलते जंगलों में लगी आग भी पूरी तरह नहीं बुझ पा रही है। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 घंटे में गर्मी बढ़ेगी। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने की संभावनाएं हैं। वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में आज यानी कि 29 अप्रैल को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 30 अप्रैल और एक मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में गर्जन के साथ बारिश होने, ओलावृष्टि, बिजली चमकने की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, कुछ दिन तक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में ही बारिश हो सकती है। आज 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश होगी। तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलेंगी। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। 30 अप्रैल और एक मई को इन जिलों में बारिश कुछ कम होगी। यानी कि बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवाएं इन दोनों दिन चलने की संभावना है।
दो मई से राज्यभर में हो सकती है बारिश, तीन मई का ओरेंज अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो मई को उत्तराखंड राज्य के जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। तेज और झोंकेदार सतही हवाएं दिन के समय चलने की संभावना है। तीन मई को भी राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दिन बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चकमने के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में इस दिन सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में 12 साल के रिकॉर्ड की बराबरी
उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो अप्रैल में 12 वर्षों में सबसे अधिक है। वहीं, गुरुग्राम तापमान 45 डिग्री पार कर गया, जो अप्रैल महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। दिल्ली में 18 अप्रैल, 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। दिल्ली का अब तक का उच्चतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी के बीच गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान अप्रैल महीने में पहली बार इतना पहुंचा है।
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में पिछले दो तीन दिनों से वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य के वनस्थली में बुधवार को सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर-फलोदी में पारा 45.2 डिग्री रहा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया और राजस्थान में गर्मी के इस सत्र में तीसरी ‘लू’ का दौर बुधवार से शुरू हो गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।