विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह: हिम्स में ई पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (हिम्स) जौलीग्रांट में विश्व एंटीबॉयोटिक जागरूकता सप्ताह पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाते हुए ई-पोस्टर प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के लैक्चर थियेटर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाया। पोस्टर प्रस्तुतियों का मूल्यांकन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश महेश्वरी, डॉ. रेशमा कौशिक, डॉ. दुष्यंत सिंह गौर, डॉ. सोहेब अहमद; डॉ. तरुणा शर्मा, डॉ. अनिल रावत, डॉ. राखी खंडूरी ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निर्णायक मंडल की और से टीम जे को प्रथम, टीम डी को द्वितीय व टीम बी तृतीय घोषित किया गया। मुख्य अतिथि एवं हिम्स की प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने विजेता टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में विश्व एंटीबॉयोटिक जागरूकता सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला और एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को आज स्वास्थ्य जगत की एक गंभीर चुनौती बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इस दिशा में जागरूकता और रोकथाम संबंधी गतिविधियों में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने विशेष रूप से यह बात दोहराई कि बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. आरती कोटवाल, डॉ. गरिमा मित्तल, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. नुपुर कौल, डॉ. पियूष कुमार राय, डॉ. अर्पणा सिंह उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



