ग्राफिक एरा में स्टार्टअप पॉलिसी पर कार्यशाला, नए स्टार्टअप के लिए युवाओं को किया प्रोत्साहित

देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने स्टार्टअप पॉलिसी पर चर्चा की। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को नए स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उत्तराखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मुरारी ने युवाओं को नये स्टार्टअप खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्लाइड्स के जरिये आवेदन प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और फण्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ग्राफिक एरा टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर की सीईओ डा. सरिश्मा डांगी, टीबीआई के मैनेजर हर्षवर्धन और स्टार्टअप इण्डिया की अपराजिता सैनी भी ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।