राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में उद्यमिता विकास पर कार्यशाला, छात्रों को स्टार्टअप के लिए किया प्रेरित

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आयोजित उधमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया गया। देवभूमि उधमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ विनय देवलाल ने छात्र-छात्राओं से उधमिता विषय पर चर्चा कर विद्यार्थियों की रुचि, जानकारी वा जिज्ञासाओं को जाना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ विनय देवलाल ने विद्यार्थियों को स्थानीय वा देश के उद्यमियों के संघर्ष वा सफलता की कहानियों के माध्यम से उद्यमिता एवं स्टार्टअप के प्रति युवाओं को प्रेरित किया। नोडल अधिकारी ने उत्तराखंड सरकार की देव भूमि उधमिता योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं से अपने आसपास की आवश्यकताओं को जानने और समझने को कहा। इसके बाद ही संबंधित वस्तु एवं सेवा के बाजार को विस्तार देने के नवीन आइडिया पर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने देवभूमि उधमिता योजना के उद्देश्यों को साझा किया तथा बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही दो दिवसीय बूट कैंप तथा बारह दिवसीय ई.डी.पी, विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न की जायेगी। इसके अंतर्गत स्टार्टअप प्रारंभ करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविंद सिंह ने कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर अपना व अन्य लोगों के भी भविष्य निर्माण में सहायता करने को प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम में डॉ. उषा सिंह, सत कुमार, मनीषा सरवालिया, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।