ग्राफिक एरा में एआई व एमएल पर कार्यशाला शुरू
देहरादून में ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने पाइथन नामक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के गुर सीखे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन आज, एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सावूद अहमद ने छात्र-छात्राओं को पाईथन के बारे में बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पाइथन की लाइब्रेरी, सिंटेक्स व इसका फ्रेमवर्क अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले इसको सबसे ज्यादा उपयोगी बनाते हैं। 6 दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रोग्राम, डेटाबेस, एडवांस्ड ऑप्टिमाइजेशन, न्यूरल नेटवर्क व अन्य तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिलकर किया। कार्यशाला में एचओडी डॉ. मोहम्मद इरफानुल हसन, एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के निदेशक अशोक कुमार, डॉ. विकास राठी, डॉ. मृदुल गुप्ता, डॉ. वरुण मिश्रा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।