क्षेतिज आरक्षण पर सीएम के संकल्प से महिलाओं को मिलेगा हक: मनवीर सिंह चौहान

चौहान ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मातृ शक्ति को सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण के अधिकार को बरकरार रखने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है और इसके लिए अध्याधेश व विशेष अनुग्रह याचिका जो भी जरूरी होगा वह लाएगी। चौहान ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षियों द्वारा फैलाई जा रही शंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी क्षेतिज आरक्षण के अधिकार को सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर विशेष अनुग्रह याचिका के तहत अपील करेगी। उन्होने कहा कि सरकार इस विषय से संबन्धित सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्णयों का अध्यन कर रही है लिहाजा इस मसले को लेकर अध्याधेश या अन्य जिस किसी भी कानूनी तैयारी की जरूरत होगी, उस पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखते हुए कोई भी तकनीकी कमी रह जाये, क्योंकि भाजपा प्रदेश की आधी आबादी को उसका पूरा हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।