बहन के घर भांजे की पत्नी को प्रेमी से संग बिस्तर पर देखा, मिली मौत की सजा

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में टांडा भनेड़ा निवासी महिला रिहाना को क्या पता था कि जिस बहन के घर वह जा रही है, वहीं उसकी मौत का बुलावा आएगा। बहन के बेटे की पत्नी को उसने उसके आशिक के साथ क्या देखा कि उन्होंने गलती छिपाने के लिए रिहाना की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर रिहाना हत्याकांड के पर्दाफाश का खुलासा किया है।
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टांडा भनेड़ा गांव निवासी रिहाना (48 वर्ष)अक्टूबर माह में लक्सर क्षेत्र के जसोद्धपुर गांव में अपनी बहन केसरजहां के घर गई थी। वह वहां कुछ दिन रही और 29 अक्टूबर को अपने घर लौट रही थी तो रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव गाधारोणा गांव के रास्ते पर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था।
पुलिस ने जब जानकारी जुटाई को कुन्हारी गांव निवासी अशरफ की भूमिका इस मामले में संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सख्ती के बाद उसने पूरी कहानी बयां कर दी। उसने पुलिस को बताया कि वह सुल्तानपुर में रह रहा है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव का रहने वाला है। वह आसपास के गांव में घूमकर चाट, पकोड़ी की ठेली लगाता था।
उसने बताया कि करीब नौ माह पहले उसकी मुलाकात जसोद्दरपुर गांव निवासी इसराना से हो गई। इसके बाद उसका इसराना के घर आना-जाना शुरू हो गया है। इस दौरान उसके अवैध संबंध भी बन गए। 28 अक्टूबर को इसराना का पति एवं घर के अन्य सदस्य धान की कटाई करने खेत पर गए हुए थे। तभी इसराना ने फोन कर अशरफ को बुला दिया।
इस दौरान दोनों कमरे में रंग-रेलियां मना रहे थे। तभी अचानक इसराना के पति की मौसी रिहाना घर पर आ गई। दोनों को उसने बिस्तर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर दोनों ने रिहाना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने बताया कि 29 अक्टूबर को जब रिहाना अपने घर जा रही थी तो वह भी उसी बस में बैठ गया। वह लंढौरा पहुंचा तो यहां पर एक बाइक चाबी लगी हुई पार्किंग में खड़ी थी। इस पर अशरफ ने बाइक को उठाया और रिहाना को बताया कि वह उसको गांव में छोड़ देगा।
इस पर रिहाना उसके साथ बाइक पर बैठ गई। रास्ते में गाधारोणा गांव के निकट गन्ने के खेत में ले जाकर रिहाना का गला दबा दिया। जब उसके शरीर ने हरकत बंद कर दी तो उसने समीप ही डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद फिर बाइक को पार्किंग में ही खड़ा कर वहां से निकल गया।
हरिद्वार के एसएसपी ने आरोपितों को पकड़ने पर पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस पर मौके पर आइपीएस हिमांशु वर्मा, सीओ मंगलौर अभय सिंह एवं एसएसआइ डीएस रावत आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।