पहाड़ों पर नजर आया वुल्फ मैन, वायरल हुई फोटो, देखकर आप हो जाओगे हैरान

कई बार ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं सुनने और देखने को मिलती हैं, जिन पर एकदम से कोई विश्वास नहीं करता है। अब सोशल मीडिया का जमाना है। लोगों को हैरान करने वाली वीडियो और फोटो देश और दुनिया के हर कोने में रहने वाले व्यक्ति तक पहुंचनी आसान हो गई है। ऐसे में अजीबोगरी घटनाओं पर कई लोग विश्वास कर लेते हैं और कई लोग ऐसी तस्वीरों या वीडियो को फर्जी करार देते हैं। अब ऐसी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो सकता है। ये फोटो वुल्फ मैन की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किया गया है वुल्फ मैन देखने दावा
दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जर्मनी में ‘वुल्फ मैन’ को देखा गया है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘वुल्फ मैन’ को मध्य जर्मनी के हार्ज पहाड़ों पर देखा गया है। इसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि वुल्फ जैसा दिख रहा यह शख्स तकरीबन पांच साल से उस जंगल में रह रहा था, जहां उसे देखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घूमने गए लोगों को आया नजर
कहा जा रहा है कि, उस जगह से गुजर रहे कुछ लोगों ने शख्स को देखा। साथ ही इस अजीबोगरीब नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया है। 31 वर्षीय जीना वीस और उनकी 38 वर्षीय दोस्त टोबी ने ये तस्वीर ली थी। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि जमीन पर बैठा शख्स लकड़ी के भाले के साथ नजर आ रहा है। इस दौरान वह रेत से खेलता दिखाई पड़ रहा है। तस्वीर लेने वाले 31 वर्षीय जीना वीस ने बताया कि, उन्होंने रेत की गुफाओं में ‘वुल्फ मैन’ को देखा था, जिसकी उम्र 40 साल होगी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Mysterious naked ‘wolf man’ spotted in Germany’s Harz mountains: Hikers take photo of man ‘naked and holding a wooden spear near a ruined castle’
Who is he?#MissingPerson pic.twitter.com/OHYN3fCtVG
— Joseph Morris (@JosephMorrisYT) August 25, 2023
पहले भी किए गए ऐसे दावे
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब क्षेत्र में कथित तौर पर वुल्फ मैन को देखा गया हो। इससे पहले भी ऐसे इंसान के दिखने की रिपोर्ट की जा चुकी है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि बीते मार्च में महीने में भी लोगों ने पुलिस को फोन कर भेड़िये जैसे दिखने वाले शख्स के बारे में जानकारी दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोगों ने पुलिस को फोन किया था कि वहां एक भेड़िया आ गया है और वह इधर-उधर भाग रहा है। इतना ही नहीं वहां के फायर ब्रिगेड के सदस्यों ने भी यह दावा किया है कि उन्होंने वहां लोगों को भेड़िए के फर पहने देखे थे। जर्मनी के अधिकतर हिस्से जंगलों के कवर हैं। इस वजह से वहां कई काल्पनिक किस्से लोगों के बीच पनपते भी रहते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।