21 दिसंबर से हो सकता है उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, प्रश्नों के जवाब के लिए मंत्रियों के दिन फिक्स
इस बार उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का हो सकता है। फिलहाल सत्र 21 दिसंबर से संभावित है। इससे लेकर विधानसभा सचिवालय भी तैयारी कर रहा है। सत्र के दौरान प्रश्नों के जवाब देने के लिए मंत्रियों के लिए दिन तय किए जा रहे हैं। इस संबंध में विधायकों को भी भेजे गए। अभी तय नहीं हुआ कि सत्र किस तारीख से होगा। इस पर फैसला सरकार को लेना है।
सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है
पिछली बार विधानसभा सत्र को कोरोना संकट के मद्देनजर एक दिन का कर दिया गया था। इस सत्र तीन दिन तक चलाने के प्रयास हो रहे हैं। सत्र के दौरान प्रश्नों के उत्तर देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यमंत्री रेखा आर्य के विभागों का दिन सोमवार निर्धारित किया गया है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व यशपाल आर्य, बुधवार को डॉ. हरक सिंह रावत व मदन कौशिक, गुरुवार को अरविंद पांडेय व राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत और शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे। पत्र के अनुसार जो विभाग व विषय किसी कैबिनेट मंत्री को आवंटित नहीं हैं, वे मुख्यमंत्री को आवंटित होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।