Video:देखेंगे राम राज आज धन्य भाग है, राम के राज्यभिषेक से हर्षोल्लास में डूबी अयोध्या नगरी, हनुमान ने सुनाई राम कथा
देहरादून में श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर की ओर से वीरगिरवाली में आयोजित किए जा रहे 72वें रामलीला महोत्सव में गुरुवार 21 अक्टूबर की रात राम का राज्यभिषेक किया गया। इस दौरान पूरी अयोध्या नगरी खुशी से झूम उठी। इसके साथ ही रामलीला का विधिवत समापन भी किया गया।
रामलीला मंचन के आखरी दिन राम के राज्यभिषेक की तैयारी को लेकर लक्ष्मण,भरत और शत्रुघ्न के साथ ही हनुमान ने-देखेंगे राम राज आज धन्य भाग है, गीत के जरिये अवध के लोगों की खुशी का इजहार किया। इसके बाद भगवान राम का राज्यभिषेक किया गया। राम दरबार में फूलों की बारिश की गई। खुशियों के गीत गाए गए।
सीता हनुमान को अपनी कीमती माला भेंट करती हैं। इसे वह तोड़ देते हैं। इस पर सीता नाराज होती है। हनुमान कहते हैं कि वह माला में अपने प्रभु राम को तलाश रहे हैं। क्योंकि राम उनके हृदय में रहते हैं। ऐसे में इस माला का उनके लिए कोई स्थान नहीं है। तब पर अपना सीना चीरकर भगवान राम के दर्शन कराते हैं। साथ ही वह गीत के जरिये भगवान राम की कहानी को सुनाते हैं।
आज की लीला के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री गणेश पधारे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद उर्मिला थापा, रामगोपाल गुप्ता, राहुल अग्रवाल उपस्थित हुए। इस मौके पर आदर्श रामलीला सभा राजपुर के संरक्षक विजय कुमार जैन, जयभगवान साहू, प्रधान योगेश अग्रवाल, उप प्रधान शिवदत् अग्रवाल, संजीव कुमार गर्ग, भारत भूषण गर्ग, मंत्री अजय गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, निर्देशक चरणसिंह, प्रचार मंत्री प्रवीण जैन आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।