देहरादून में जल्द ही सीवर व गंदे पानी की समस्याओं का समाधान न हुआ तो करेंगें आंदोलनः पूर्व विधायक राजकुमार
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/jal.png)
देहरादून में राजपुर विधान सभा के अंतर्गत कई स्थानों पर सीवर लाईन एवं पानी की लाईने डालने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नेहरू कालोनी स्थित जल भवन में मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात करने पहुंचा। सीजीएम की अनुपस्थिति में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने जल्द ही सीवर लाइनों को डालने के साथ ही गंदे पानी की आपूर्ति रोकने पर शीघ्र ही कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राजपुर विधान सभा के अंतर्गत खुडबुडा मौहल्ला, कांवली रोड, इन्द्रेश नगर, शिवाजी मार्ग आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर सीवर डालने का कार्य किये जाने की जरूरत है। यहां पर सीवर लाईन न होने से लोगों का सीवर का गंदा पानी नालियों में बह रहा है। कई जगह नाली में पेयजल लाइन का पाईप फटा हुआ है। इससे लोगों के घरों में गन्दे पानी की आपूर्ति होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/jal1.png)
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में हिमांशु लटारिया, गुलशन सिंह, विजय सिंह, अभिषेक अरोडा, विक्की सिंह, सूरज सिंह, सुखा सिंह, जोगार सिंह सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/01/bhanu1-150x150-1.webp)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।