पत्नी खेलती थी ऑनलाइन लूडो, अनजान से करती थी बात, पति ने कर दी हत्या, फिर पहुंच गया पुलिस के पास

उत्तराखंड के देहरादून जिले में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की ये घटना है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को एक व्यक्ति आइएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा और उसने अपना परिचय चंगेज खान (48 वर्ष) पुत्र लियाकत अली निवासी हरभजवाला के रूप में बताई। उसने बताया कि शुक्रवार की रात को उसने अपनी पत्नी सवाना को गला दबाकर मार दिया है। इस सूचना पर पुलिस में हड़कप मच गया। तत्काल पुलिस टीम बताए गए पते के मुताबिक उसके घर पहुंची। वहां देखा कि उसकी पत्नी मृत अवस्था मे पड़ी थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सवाना अपने मोबाइल फोन से लूडो खेलती थी। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात भी करती थी। उसने पत्नी को इसके लिए कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर गत रात उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। मौके से मृतका का मोबाइल फोन और आरोपी का मोबाइल फोन कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।