अब उत्तराखंड के सीएम तीरथ की पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत भी हुई कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब कोरोना ने उनकी पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब कोरोना ने उनकी पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आज देर शाम सीएम के चिकित्सक डा. एनएस बिष्ट ने हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि 22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। साथ ही आनलाइन कामकाज निपटा रहे हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई हैल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया था।
आज शाम उनके चिकित्सक ने हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। बताया कि सूखी खाँसी की शिकायत पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया है। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वह जल्द आइसोलेशन पीरियड पूरा कर हम सबके बीच होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।