विधवा और बेटी की धारदार हथियार से हत्या, झाड़ियों से बरामद किया शव
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में जसपुर क्षेत्र के भोगपुर गांव में विधवा महिला और उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार 17 अगस्त को दोनों का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
जसपुर कोतवाली के भोगपुर गांव बड़ियोवाला मार्ग पर सुबह झाड़ियों में दो महिलाओं के खून से लथपथ शव मिले। दोनों की धारदार हथियारों से गला रेतकर निर्ममता से हत्या की गई थी। जांच-पड़ताल में पता चला कि शव मां और बेटी के हैं। माँ का नाम जीत कौर (60 वर्ष) बेटी परमजीत कौर (29 वर्ष) है। दोनों भोगपुर की रहने वाली हैं।
एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुँच कर पता चला कि शव माँ व बेटी के हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उधर इस दोहरे हत्याकांड से यहाँ लोगों में रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जीत कौर की दो बेटियां थी। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका है। दोनों बेटियों की शादियां भी हो चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि बेटियों की शादी सफल नहीं हुई और दोनों पति से अलग होकर मां के पास ही रह रही थीं। छोटी बेटी की शादी की बात कहीं चल रही थी। इसको लेकर उसके पहले पति ने धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी का एक बेटा भी है जो अपने पिता के साथ रह रहा है। पुलिस प्राथमिक तौर पर उसके परले पति को संदिग्ध मान रही है।





