Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 14, 2025

पटना वाले खान सर को पुलिस क्यों ले गई साथ, गिरफ्तार हुए या हिरासत में रखा, जानिए खान सर के बारे में

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) में नॉर्मलाइजेशन को लेकर राजधानी पटना में शुक्रवार दिन भर छात्रों का प्रदर्शन चला। छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन नहीं रखने को लेकर शुक्रवार को बीपीएससी दफ्तर के बाहर दिन प्रदर्शन किया। इस बीच अब बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये आई कि छात्रों का समर्थन कर रहे मशहूर कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ऐसा दावा खान सर की टीम की तरफ से किया गया। वहीं पटना पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

छात्रों पर किया गया लाठी चार्ज
शुक्रवार की सुबह 10 बजे से लेकर दिन में करीब 2 बजे तक पुलिस और BPSC अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक होती रही। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने भी समर्थन दिया। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसी लाठी चार्ज के बाद सभी आदोलनकारी अभ्यर्थी राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में धरनास्थल पर बैठ गए, जहां वो विरोध कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

छात्रों के बीच पहुंचे खान सर, पुलिस ने लिया हिरासत में
बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार शाम को पटना के मशहूर दो प्रमुख कोचिंग संचालक खान सर और ‘गुरु रहमान’ धरनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने छात्रों का साथ देते हुए आगे भी सपोर्ट की बात कही थी। इसके बाद सूचना आई कि पुलिस ने खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया है। बाद में कहा गया कि गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद काफी संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग थाने पहुंच गए। बाद में, रात के समय पुलिस अपनी जीप में खान सर को कहीं ले जाती दिखी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस लड़ाई में हम आपके साथः खान सर
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान खान सर ने कहा था कि इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं और इसमें किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं देंगे। उन्होंने स्टूडेंट्स से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग छात्र हैं या नहीं हैं? क्या आप लोग ऐसे लोगों को इसमें घुसने देंगे? खान सर ने कहा कि ये सिर्फ स्टूडेंट्स की लड़ाई है और माफिया लोग कान खोलकर सुन लें, आपको जहां जाना है जाएं, हम लोग यहां से वापस नहीं लौटेंगे। अगर यहां से वापस जाएंगे तो नॉर्मलाइजेशन कैंसिल होने के बाद ही जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पटना पुलिस ने गिरफ्तार और हिरासत का किया खंडन
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जोर देकर कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था और उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे। वह पुलिस स्टेशन भी खुद ही आए थे। खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में सामान्यीकरण के बारे में अफवाहों को किसी भी सच्चाई से इनकार किया, उन्हें निराधार बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खान सर के बारे में
खान सर पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं। अब तक वह विभिन्न माध्यम से करोड़ों युवाओं को शिक्षित कर चुके हैं। दिल्ली में भी उन्होंने कुछ समय कोचिंग सेंटर खोला। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। ये कभी अपना असली नाम किसी को नहीं बताते। हर पब्लिक फोरम पर जब उनसे नाम पूछा जाता है तो वो कहते हैं खान सर। खान सर कहते हैं कि कोई मेरा नाम अमित सिंह बताता है तो कोई फैजल खान। नाम न बताने के पीछे की वजह वो बताते हैं कि वो जाति और धर्म से खुद को नहीं जोड़ना चाहते, इसलिए नाम नहीं बताते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्कूल में सबसे कमजोर छात्र थे खान सर
खान सर का जन्म दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में भाग लेने के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वो स्कूल में सबसे कमजोर छात्रों में से एक थे। कारण ये था कि शिक्षक सभी छात्रों को अपने लेवल पर ले जाकर पढ़ाते थे। इसके चलते उन्हें कुछ समझ नहीं आता था। बाद में कॉलेज के समय उन्हें पढ़ने में रुचि पैदा हुई तो खुद की पढ़ाई के साथ उन्होंने दोस्तों को भी पढ़ाना और समझाना शुरू किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आर्मी का था सपना, बन एक शिक्षक
शिक्षक बनने के सवाल पर खान सर ने विभिन्न माध्यम से दिए गए इंटरव्यू में कहा हजै कि वो आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन हाथ से मेडिकली फिट नहीं होने के कारण उनका सलेक्शन नहीं हुआ। खुद के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय उनके दोस्तों को जब कुछ समझ नहीं आता था तो वे उन्हें समझाते थे। इस पर दोस्त कहते थे कि भाई तुम बहुत बढ़िया पढ़ाते हो। फिर खान सर को समझ आया कि शिक्षकों के पैटर्न से अलग हटकर सरल तरीके से भी किसी को पढ़ाया जाता है। फिर आसपास के छात्र उनसे पढ़ने के लिए आने लगे और फिर वो एक कोचिंग सेंटर में नौकरी करने लगे। वहां उन्होंने फीस ज्यादा देखी तो सोचा कि गरीब बच्चे कैसे इतनी फीस भर पाएंगे तो उन्होंने खुद की कोचिंग सेंटर खोल लिया। आज स्थिति ये है कि उन्हें कोचिंग सेंटर में माइक लेकर क्लास लेनी पड़ती है। कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके यहां पढ़ने आते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सोशल मीडिया में हुए हिट
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग को लेकर कपिल शर्मा के शो में खान सर ने बताया था कि कोविड के समय कोचिंग क्लास बंद हो गए थे। वह भी अपने गांव चले गए थे। सोच नहीं पा रहे थे कि अब आगे क्या करना है। उस वक्त लग ही नहीं रहा था कि स्थिति नॉर्मल हो पाएगी। फिर यू ट्यूब पर अपनी ऑनलाइन क्लास डालने लगे। यहीं से मोबाइल ऐप से लेकर अन्य तरह से कोचिंग के काम भी शुरू हो गए। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से वो कोचिंग चलाते हैं। इसी शो में अर्चना पूरण सिंह ने भी बताया था कि वो भी उनकी क्लास यू ट्यूब पर देखती हैं। उनके वीडियो को ऐसे लोग भी देखते हैं, जिन्हें कोई परीक्षा न देनी हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डराया, धमकाया, बम फोड़े, लेकिन जारी रखा अभियान
कई इंटरव्यू में खान सर ने खुलासा किया कि उन्हें मोटी रकम का आफर कई कोचिंग सेटरों की ओर से दिया गया। साथ ही उन्हें कोचिंग सेंटर बंद करने के लिए डराया, धमकाया भी गया। फिर भी उन्होंने गरीब छात्रों को पढ़ाने का अभियान जारी रखा। एक बार तो खान सर ने बताया था कि पटना वाले कोचिंग पर कुछ लोगों ने बम फेंक दिया था। एक बम तो ठीक उनके सामने आकर गिरा था, लेकिन वो फटा नहीं तो बच गए। हालांकि, उनके एक स्टूडेंट की नई स्कूटी बम से बर्बाद हो गई। खान सर ने बताया था कि चूकि वो सस्ते में कोचिंग देते हैं, इसलिए अन्य कोचिंग वालों ने उनपर बम फेंकवाया था। उन्होंने बताया कि कोचिंग में बम फेंकने वाली घटना के बाद उनके समर्थन में सैकड़ों लोग खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि आप बच्चों को पढ़ाओ, तु्म्हारी सुरक्षा हम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जानिए कितना कमाते हैं खान सर
खान सर की आय का सबसे बड़ा जरिया यू ट्यूब चैनल है। यहां उनके दो करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अनुमान है मुताबिक, उनकी एक माह की आय करीब 15 लाख रुपये है। उनकी कुल नेटवर्थ पांच करोड़ रुपये है। देवरिया में शुरुआती पढ़ाई के बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page