डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी, अगले साल की शुरुवात में कोरोना वायरस से यूरोप में जा सकती है 50 लाख लोगों की जान
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले गंभीर चिंता का विषय हैं और अगले वर्ष की शुरुआत में क्षेत्र में करीब 50 लाख और लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस चेतावनी को एशिया और अन्य देशों को भी गंभीरता से लेना होगा। क्योंकि जिस तरह से लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं, उससे स्थिति चिंताजनक हो सकती है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी तो विदेश दौरे में भी बगैर मास्क के नजर आए। वहीं, उनके आसपास विदेश के नेता और अधिकारी मास्क लगाए हुए रहे। वहीं, भारत में बाजारों में बढ़ती भीड़ चिंता का सबब बनता जा रहा है। त्योहारी सीजन के साथ ही अब शादियों का भी सीजन आ रहा है। ऐसे में वहां भी नियमों की धज्जियां उड़ना स्वाभाविक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।