17 साल पुराने मुकदमें की फाइल खुली तो कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, बीजेपी का हाथ थामा
गुजरात के सूरत जैसी घटना मध्य प्रदेश में भी दोहराई जा रही है। 17 साल पुराने केस की फाइल क्या खुली कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ने नाम वापसी के दिन नामांकन वापस ले लिया। उनके बीजेपी में जाने की सूचना है। ये कांग्रेस प्रत्याशी मध्य प्रदेश में इंदौर सीट से अक्षय कांति बम हैं। आज ही कलेक्टर कार्यालय में जाकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया। इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस सहित 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें तीन के जांच में नामांकन पर्चे खारिज हो गए थे। वहीं, नाम वापसी के दिन बम सहित नौ ने नाम वापस ले लिए। ऐसे में अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अक्षय बम के बीजेपी में जाने की सूचना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा राह है कि नामांकन वापस लेने के बाद से अक्षय कांति का फोन बंद आ रहा है। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि इसमें कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका हो सकती है। इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
17 साल पुराने मामले में बढ़ी अक्षय कांति बम की मुसीबत
जानकारी के लिए बता दें कि चार दिन पहले 25 अप्रैल को अक्षय कांति बम सहित कुछ और लोगों पर 17 साल पुराने हत्या के प्रयास मामले को बढ़ाया गया। इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई को है। इसी के साथ अक्षय कांति बम सहित अन्य लोगों की मुसीबत बढ़ गई। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में फंसने के डर से उन्होंने कांग्रेस को धोखा दे दिया और बीजेपी में चले गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे। नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबरकुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अक्षय कांति बम ने बीते 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल किया था। हलफनामे में बम ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपए बताई। खास बात यह है कि कांग्रेस… खास बात यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार के कोई कार नहीं है। वह 14 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं। बम के पास चल संपत्ति 8.50 करोड़ रुपए तो अचल संपत्ति 46.78 करोड़ रुपए है। पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है। साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है सूरत का मामला
पिछले दिनों गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन एक दिन पहले ही रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था। उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था। कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली थी। ऐसे में उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुन लिए गए थे। चुनाव आयोग ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।