व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, फेसबुक मैसेंजर भी हुआ ठप
शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के डाउन हो गए। इस बीच फेसबुक भी डाउन हो गया। इन तीनों प्लेटफॉर्म के काम न करने की सूरत में लोग ट्विटर पर आए और हर तरफ से मीम्स की बाढ़ आ गई।

शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के डाउन हो गए। इस बीच फेसबुक भी डाउन हो गया। इन तीनों प्लेटफॉर्म के काम न करने की सूरत में लोग ट्विटर पर आए और हर तरफ से मीम्स की बाढ़ आ गई। इस बीच लोगों ने जमकर मजे लिए।
रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की। यूजर्स ने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी महसूस की है। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। लोग मिम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
वहीं इस्टाग्राम यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं। पोस्ट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर व्हाट्सएप डाउन ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ-साथ ट्विटर पर #whatsappdown टॉप ट्रेंड करने लगा। कई जगहों पर Instagram खोलने पर 5xx Server Error शो कर रहा है। कई जगहों पर फेसबुक काम कर रहा है, लेकिन फेसबुक मैसेंजर्स पर यूजर्स न तो कोई मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं।





