कासीगा स्कूल में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन
कासीगा स्कूल, देहरादून ने क्रिकेट की दुनिया में विख्यात विराट कोहली के कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजकुमार शर्मा के सहयोग से अपने परिसर में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश बत्ता, राजकुमार शर्मा, विद्यालय प्रमुख डॉ सुरेन्द्र सिंह राजपूत, उपविद्यालय प्रमुख अरुंधती शुक्ला, बर्सर कमल जिंदल, विद्यालय के खेल-प्रशिक्षक और शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान राजकुमार शर्मा ने कासीगा के क्रिकेट मैदान को अन्य सभी क्रिकेट मैदानों से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि अकादमी छात्र तथा छात्राओं के बीच भेदभाव को मिटाकर खेल की दुनिया में समानता का अधिकार आवंटित करने तथा महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। यह अकादमी युवा क्रिकेटरों के लिए एक मार्गदर्शक बनने तथा कौशल विकास और खेल के प्रति जुनून को बढ़ावा देने की आकांक्षा रखती है। साथ ही बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित क्रिकेट मैदान और शीर्ष बुनियादी ढांचे से सुसज्जित, यह अकादमी नन्हे क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करने के लिए तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस अकादमी में 15 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को कौशल परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। अकादमी अपने नामांकित क्रिकेटरों के लिए सप्ताह में तीन दिन और स्कूल के छात्रों के लिए चार दिन प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। अकादमी क्रिकेट समर कैंप की मेजबानी भी करेगी, जिससे उत्साही खिलाडी क्रिकेट की दुनिया में खुद को स्थापित कर सकें तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने कौशल का विस्तार कर सकें। इसमें फिटनेस सत्र, सुबह और शाम दोनों समय आयोजित किए जाएंगे, ताकि शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया जा सके। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छी स्थिति में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अकादमी ने अभ्यास मैच और घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है। इससे प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिस्पर्धी खेल के माध्यम से अपने कौशल का परीक्षण तथा परिशोधन का अवसर मिलेगा। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए रिपोर्ट द्वारा उन्हें मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी, प्रगति का चार्ट तैयार करेगी और सुधार के क्षेत्रों को उजागर करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।