Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 23, 2025

मौसमः मई में जुलाई जैसे हालात, 15 से ज्यादा मौत, विमान की नाक टूटी, बाढ़ जैसे हालात, उत्तराखंड में आफत, पढ़ लो हमने लिख दी थी भविष्यवाणी

पिछले साल आठ नवंबर को 2024 को हमने लोकसाक्ष्य में वर्ष 2025 में बारिश और मौसम से संबंधित खबर लिखी थी। इसमें बताया था कि अभी ज्यादा सर्दी नहीं पड़ी है। हालांकि, माना गया था कि आने वाले दिनों में धीरे धीरे देहरादून में सर्दी बढ़ने लगेगी। वहीं, इस बार देशभर में सर्दी 25 साल के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। तब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का दावा था कि इस बार सर्दी का 25 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। एएमयू के भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सलेहा जमाल ने अपने दावे को लेकर कई तरह की दलीलें भी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने मौसम में तमाम तरह के बदलाव के संकेत भी दिए थे। हालांकि, सर्दी ज्यादा नहीं पड़ी, लेकिन मौसम में बदलाव जरूर नजर आ रहा है। मई माह में जुलाई और अगस्त माह जैसी बारिश देश के कई हिस्सों में हो रही है। कहीं कहीं बाढ़ के हालात भी बन रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पढ़ें पिछली खबरः इस बार लोगों ने झेली भीषण गर्मी, अब कड़ाके की सर्दी को रहो तैयार, टूट सकता है 25 साल का रिकॉर्ड, जानिए उत्तराखंड का मौसम
और भी हैं भविष्यवाणियां
लोकसाक्ष्य की नौ फरवरी 2025 की एक खबर भविष्यवाणी पर आधारित थी। इसमें कहा गया था कि साल 2025 में नहीं होगी करुणा, धर्म। वहीं राष्ट्रवाद के नाम पर गले कटेंगे। लंदन के रहने वाले हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला की भविष्यवाणी की इस खबर को भी हमने प्रकाशित किया था। इसमें कहा गया था कि औजुला ने कहा कि 2025 में थर्ड वर्ल्‍ड वार होना तय है। यह एक ऐसा साल होगा, जहां करुणा नहीं होगी। धर्म और राष्‍ट्रवाद के नाम पर लोग एक दूसरे के गले काटते नजर आएंगे। राजनीत‍िक हत्‍याएं होंगी। बुराई और ह‍िंसा इस धरती को अपनी कैद में ले लेगी। इसी भविष्यवाणी में कहा गया था कि नए साल 2025 में लैब में अंगों का निर्माण होगा। अत्‍यध‍िक बार‍िश होगी, विनाशकारी बाढ़ आएगी। इससे लाखों घरों को नुकसान होगा। लाखों लोग बेघर हो जाएंगे। अब इसमें कितनी सच्चाई है, लेकिन भारत और पाक संघर्ष भी हाल ही में हुआ। राष्ट्रवादी और देशद्रोही को लेकर डिवेट छिड़ गई। विश्व युद्ध की भविष्यवाणी गलत निकल जाए, ये हमारी कामना है। हालांकि, मई माह में ही ऐसी बारिश हो रही है जिससे हमें ये भविष्यवाणी कुछ हद तक सटीक बैठती नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पढ़ें इस भविष्यवाणी की खबरः साल 2025 के लिए इस युवा ने की खतरनाक भविष्यवाणी, नहीं होगी करुणा, धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर कटेंगे गले, अब तक जो बोला सच निकला
मई में दिल्ली एनसीआर ने तूफान ने मचाई तबाही
बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई। 15 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली आपूर्ति ठप हुई। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

15 लोगों की मौत की पुष्टि
इस तूफान में दिल्ली में 4 मौतें दर्ज की गईं। गाजियाबाद में भी दो मौत हो गई। गोविंदपुरी में एक पेड़ के नीचे दबने से एक शख्स की मृत्यु हो गई। वहीं, कविनगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ गिरने से मौत हुई। बीएमआर पब्लिक स्कूल की दीवार ढहने से 38 वर्षीय महिला की जान चली गई। चार अन्य लोग घायल हुए। सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हवा में कांपा विमान, टूटी नाक
बुधवार की रात दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में 200 से अधिक यात्री उस समय घबरा गए जब अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण विमान हवा में ही कांपने लगा और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसमें विमान के आगे का छोटा सा हिस्सा (नाक) क्षतिग्रस्त हो गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 के अंदर से वायरल हुए वीडियो में यात्रियों और बच्चों को चिल्लाते और रोते हुए सुना जा सकता है। विमान तूफान में फंसने के बाद बुरी तरह से हिल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत
उत्तराखंड में अभी से आसमान से आफत बरसने लगी है। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में वर्षा-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे के उफान में बह गया। हालांकि वाहन में बैठे चारों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गुजरात के पर्यटकों की कार पर बोल्डर गिरे।
वहीं, कई पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी बाधित हो गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड का मौसम
गुरुवार 22 मई की सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में कहीं कहीं बादल और कहीं धूप है। बुधवार की देर रात के बाद से लेकर तड़के तक देहरादून सहित कई जिलों में कुछ जगह ओले भी गिरे। इसके बावजूद उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं है। हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा इस बार तापमान में उतार चढ़ाव कुछ ज्यादा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज गुरुवार 22 मई को पूरे राज्यभर के जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 मई को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम और मैदानी जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश, 24 मई को राज्यभर में हल्की से मध्यम, 25 मई को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम और मैदानी जिलों में बहुत हल्की से हल्की, 26 मई को पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश, 27 और 28 मई को राज्यभर के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांच दिन के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, कुछ जगह 30 से 40 या फिर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून का तापमान
गुरुवार 22 मई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक देहरादून का तापमान अधिकतम सीमा 31 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 23 मई से लेकर 29 मई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 32, 27, 30, 32, 30, 29, 32 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22, 22, 22, 23, 21, 22, 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *