उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बादलों का डेरा, जानिए सात फरवरी तक मौसम का हाल
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। इस संबंध में मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हो रहा है। पूरे गढ़वाल, कुमाऊं से लेकर मैदान तक बादल छाए हैं। कुछ स्थानों पर फिलहाल हल्के बादल हैं। रुड़की व हरिद्वार में छुटपुट बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक पैदा कर दी है। अगले दो तक उत्तराखंड में बारिश होगी। साथ ही ऊंची चोटियों में अच्छी बर्फबारी का अनुमान है। पांच फरवरी तक मौसम का यही हाल रहने वाला है। छह फरवरी से मौसम साफ होगा।
पिछले साल अक्टूबर माह से सर्दियों की बारिश धोखा दे रही है। अक्टूबर माह से लेकर दिसंबर माह तक औसत से कम बारिश हुई। अक्टूबर माह तो पूरा सूखा ही निकल गया था। जनवरी में छिटपुट बारिश हुई। कई बार बादल आए और उड़ गए। अब आज से फिर उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छा गए।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। आज छिटपुट स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकेगी। वहीं, चार और पांच फरवरी को प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके अगले दिन पांच फरवरी को बारिश की एक्टिविटी कम देखने को मिलेगी, लेकिन 2200 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी होगी।
ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस बार की बारिश किसानों के लिहाज से बेहतर साबित होगी। साथ ही मैदानी क्षेत्र में देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार के साथ ही आसपास के इलाकों में पौड़ी के कोटद्वार आदि स्थानों पर ओलावृष्टि होगी। छह फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा। साथ ही सात फरवरी से तापमान भी बढ़ने लगेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।