दून के श्रीदेव सुमन नगर और गोविंदगढ़ में छोटी बिंदाल नदी का पानी लोगों के घरों में घुसा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया दौरा
इस पर धस्माना ने जिलाधिकारी राजेश को सूचित कर राहत व बचाव करने के लिए कहा। साथ ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे और एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से राहत के इंतजाम करने ,प्रभावितों को उचित मुआवजा देने , छोटी बिंदाल की सफाई व डिसिल्टिंग करवाने को कहा। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नदी के टूटे पुश्ते की मरम्मत करने की मांग की। एसडीएम मनीष ने धस्माना को आश्वस्त किया कि यथा संभव व अति शीघ्र प्रशासन व सिंचाई विभाग वांछित कार्यवाही करेगा।
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय विधायक की ओर से कुछ न करने का आरोप लगाया। धस्माना के साथ क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, युनूस खान, मेहताब, पिंकी ढोंडियाल, उदयवीर पंवार, डीके शर्मा, राजेश कुमार, जै पाल, संतोष शर्मा, सुषमा मदान आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।