देखें वीडियोः कीव के आसमान में तेज रोशनी ने डराया, रहस्य से नहीं उठा पर्दा, लोग बोले- एलियंस की एंट्री, नासा ने दिया ये तर्क
यूक्रेन में रूस से जारी जंग के दौरान कीव के आसमान में एक तेज प्रकाश ने लोगों को डरा दिया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर आकाश में तेज प्रकाश हवाई हमले की चेतावनी नहीं है, बल्कि नासा के उपग्रह के पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के कारण हुआ था। कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गी पोपको ने टेलीग्राम पर कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना नासा के एक अंतरिक्ष उपग्रह के पृथ्वी पर गिरने का परिणाम थी। वहीं, नासा ने अपने ऐसे किसी उपग्रह के गिरने की बात को नकार दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब सोशल मीडिया पर यूक्रेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रात का है। युद्ध के बीच अचानक आसमान में सफेद रोशनी आ जाती है। वीडियो देखने के बाद लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोई दुर्घटनाग्रस्त उपग्रह हो सकता है, या फिर एलियंस भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। यह वीडियो पत्रकार और ब्लॉगर अनातोली शरी द्वारा एक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया गया है। चार शॉट के वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि आसमान अचानक तेज रोशनी से जगमगा उठता है। एक क्लिप में, एक जलती हुई वस्तु जमीन पर गिरती हुई दिखाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Something happened in Kyiv sky tonight. The whole city is at a loss, what it was. UFO? pic.twitter.com/DAic7QHae2
— olexander scherba?? (@olex_scherba) April 19, 2023
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने इस दुर्घटना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। कीव शहर के सैन्य प्रशासन ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि यह नासा का दुर्घटनाग्रस्त उपग्रह था, लेकिन नासा ने इस घटना के बाद कहा कि वह उसका उपग्रह नहीं था। क्योंकि उनका उपग्रह कक्षा में ही था। रूस द्वारा दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने की कोशिश करने के लिए जिम्मेदार यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि इस चीज के लिए एक उपग्रह या उल्कापिंड जिम्मेदार हो सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद यूक्रेनी सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। जिसके बाद वायु सेना को कहना पड़ा कि कृपया मीम्स बनाने के लिए वायु सेना के आधिकारिक सिंबल का उपयोग न करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नासा ने दी थी चेतावनी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि 660 पाउंड (300 किलोग्राम) का एक उपग्रह बुधवार को फिर से वायुमंडल में प्रवेश करेगा, लेकिन नासा संचार कार्यालय के रॉब मार्गेटा ने बीबीसी को बताया कि जिस समय कीव में फ्लैश देखा गया था उस समय उपग्रह कक्षा में ही था। उन्होंने कहा कि नासा रियूवेन रामाटी हाई एनर्जी सोलर स्पेक्ट्रोस्कोपिक इमेजर (RHESSI) अंतरिक्ष यान पर नजर बनाए हुए है। यह घटना कई तरह के सवाल खड़ा कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हवाई हमले की चेतावनी
नासा ने कहा कि सौर ज्वालाओं का निरीक्षण करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले RHESSI अंतरिक्ष यान को 2002 में पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था और 2018 में सेवामुक्त कर दिया गया। पोपको ने कहा कि रात करीब 10 बजे (1900 जीएमटी) कीव के ऊपर आकाश में एक ‘तेज प्रकाश’ देखा गया। इसके बाद हवाई हमले की चेतावनी सक्रिय कर दी गई थी, लेकिन वायु रक्षा ऑपरेशन में नहीं थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पृथ्वी को नुकसान का जोखिम कम
नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि रियूवेन रामाटी हाई एनर्जी सोलर स्पेक्ट्रोस्कोपिक इमेजर अंतरिक्ष यान वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल जाएगा। नासा ने कहा कि लेकिन कुछ घटकों के फिर से जीवित रहने की उम्मीद है। हालांकि, नासा ने साफ कर दिया था कि इससे पृथ्वी पर किसी को भी नुकसान का जोखिम बेहद कम है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।