देखें वीडियोः दुर्लभ बीमारी से जूझ रही सात साल की बच्ची, इलाज को चाहिए ढाई करोड़, पीएम मोदी से बच्ची की मार्मिक अपील
माही के पिता सुशील कुमार के मुताबिक, उनकी बेटी माही दूसरी कक्षा की छात्रा है और दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है। उसे एक बहुत ही खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले रखा है। बीमारी का नाम A (MPS)IV A ENZYME डिसऑर्डर है। ट्विटर में अभय पराशर नाम के यूजर ने माही की वीडियो पोस्ट करते हुए मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में बच्ची खिलौनों के साथ नजर आ रही है। पीएम मोदी से अपील करते हुए वह कहती है कि उसकी हाइट नहीं बढ़ रही है। क्या आप मेरी मदद करोगे। मैं बड़ी होकर डाक्टर बनना चाहती हूं।
इस बीमारी में मरीज के शरीर की हड्डियों का विकास बंद हो जाता है और शरीर की ग्रोथ भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। फिर हड्डी गलने से जान जाने का खतरा मंडराने लगता है। माही के पिता के मुताबिक इस बीमारी में उम्र बढ़ने और मर्ज बढ़ने के साथ मरीज दिव्यांग भी हो सकता है।
दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात सुशील कुमार की बेटी 7 साल की माही एक खतरनाक बीमारी A MPS IVA ENZYME disorder से ग्रस्त है। एम्स में ईलाज के लिए चाहिए ढाई करोड़ रुपए। माही कर रही है मदद की गुहार। @CPDelhi @indiatvnews @PMOIndia @DelhiPolice pic.twitter.com/p3qnStDkhm
— Abhay parashar (@abhayparashar) August 21, 2021
सुशील अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ दिल्ली के सरस्वती विहार पुलिस कालोनी में रहते है। उनकी तनख्वाह महज 27 हजार रुपये है। माही के इलाज के लिए अब तक 10 लाख रुपए का निजी लोन ले चुके हैं, एक लाख रुपये का पुलिस लोन और बाकी महकमे से जो मदद बन पाई वो भी खर्च कर चुके हैं।
एम्स के मुताबिक माही के इलाज में करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपये का खर्चा आएगा। माही के इलाज के लिए जो दवा चाहिए वह ब्राजील, अमेरिका आस्ट्रेलिया और चीन में मिलती है। पिता के मुताबिक एम्स की सीनियर डॉक्टर मधुलिका खाबरा माही का बेहतर इलाज कर सकती हैं। अगर जरूरत की ये दवाएं विदेश से माही के लिए भारत आ सकें। बता दें कि एम्स ऐसी ही एक बीमारी के मरीज का इलाज कर रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।