देखें वीडियोः ऋषभ पंत ने अपने ही गेंदबाजों के उड़ाए होश, ताबड़तोड़ 76 रन जड़े, एस भारत भी चमके, रोहित और कोहली को फॉर्म की तलाश
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए अंतिम मैच को खेलने के लिए भारतीय टीम ने अभ्यास मैच शुरू कर दिया है। इंग्लैंड गई भारतीय टीम के इस प्रैक्टिस मैच में दिलचस्प बात ये रही कि विपक्षी टीम में भी भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए। लीस्टरशायर की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया। भारत के खिलाफ मैच में पंत ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की। पंत ने 87 गेंद पर 76 रन की पारी खेली और हर किसी का खूब मनोरंजन किया। इतना ही नहीं उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया। पंत ने ऐसी बल्लेबाजी कर दिखा दिया है कि वो इंग्लैंड में कुछ बड़ा कर सकते हैं। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्हें अभी फॉर्म की तलाश है।बता दें कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंत ने एक ऐसा शॉट भी मारा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल पंत ने अपनी ही देश के गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर स्कूप-फ्लिक शॉट जड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पंत ने बैठकर उमेश की गेंद पर छक्का जमाया और अपना अर्धशतक पूरा किया।
पंत की ओर से मारे गए शॉट को गेंदबाज ही नहीं, बल्कि आस-पास खड़े इंग्लिश क्रिकेटर भी देखने लगे। इसका वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कितने अहम साबित हो सकते हैं।
Rishabh Pant Scored his half century in his style ❤️?? @RishabhPant17 #RishabhPant #RP17 pic.twitter.com/6QgOH9iFb2
— Sugan Sk (Sushant)?? (@suganku36762659) June 24, 2022
दूसरी ओर अभ्यास मैच में भारत के विराट कोहली अर्धशतक भी नहीं जमा पाए। वह केवल 33 रन ही बना सके। दूसरी ओर रोहित के नाम सिर्फ 25 रन ही दर्ज हो पाए। हालांकि एस भारत ने 70 रन की पारी खेलकर दिखा दिया है कि आने वाले समय में वो टेस्ट में रिद्दिमान साहा की जगह ले सकते हैं। बता दें कि 1 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।




