देखें वीडियोः पेट्रोल और डीजल के सवाल पर रामदेव ने खोया आपा, बोले-मैंने कहा था, क्या पूंछ उखाड़ेगा मेरी
एक पत्रकार ने बाबा रामदेव से उनकी उस टिप्पणी को लेकर सवाल किया था, जो उन्होंने 2014 से पहले मोदी सरकार के समर्थन में दी थी। उस वक्त बाबा रामदेव ने कहा था कि लोग यह तय कर लें कि किस सरकार को वोट देंगे, जो आपको 40 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल देगा उस सरकार को या फिर जो 70-75 रुपए लीटर देगा उस सरकार को? बस बाबा रामदेव की इसी टिप्पणी को लेकर पत्रकार ने उनसे सवाल कर लिया था, जिसके जवाब में उन्होंने उसी पत्रकार से कहा, “तेरे प्रश्न बहुत हो गए तू अब चुप हो जा और हां मैंने ऐसा था अब क्या पूंछ पाड़ेगा मेरी?
तू कोई ठेकेदार है
बाबा रामदेव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे भी उस पत्रकार को धमकाया और कहा, “तू कोई ठेकेदार है, जो मैं तेरे हर सवाल का जवाब दूं। जब एकबार कह दी तो थोड़ा सभ्य भी बन जाया करो। वहीं पीछे से बाबा की चेलियां भी पत्रकार को धमकाती नजर आ रही हैं। बाबा रामदेव ने आखिर में पत्रकार को और धमकाया और कहा कि हां मैंने वो बयान टीवी पर दिया था और अब नहीं देता बता क्या करेगा। इस दौरान बाबा रामदेव के समर्थन में वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी आ गई थीं। आखिर में बाबा रामदेव ने कहा कि तुम अच्छे माता-पिता की औलाद हो, ऐसे सवाल मत पूछो।
महंगाई है तो लोगों को बढ़ानी होगी कमाई
हरियाणा के करनाल जिले में योग गुरु बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो बाबा रामदेव ने भाजपा का पक्ष लेते हुए कहा कि सरकार देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा रही है। रामदेव ने कहा कि महंगाई है तो लोगों को कुछ कमाई बढ़ानी होगी। मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी। मैं सन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो कमाई होगी। हम महंगाई भी झेल लेंगे। देश की तरक्की होगी तो सबका सपना पूरा हो जाएगा।
कहां से मिलेंगे सेना को हथियार
बाबा रामदेव को ये बात आज तक शायद समझ नहीं आई कि पहले जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते थे तो क्यों बीजेपी वाले सड़कों पर उतर जाते थे। अब बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार अगर दाम नहीं बढ़ाएगी तो सेना को हथियार कहां से मिलेंगे? फ्लाईओवर कहां से बनेंगे? एयरपोर्ट कहां से बनेंगे? इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि इस कठिन समय में लोग अधिक मेहनत करें। हालांकि बाबा रामदेव ने यह जरूर कहा कि महंगाई अधिक बढ़ गई है, यह कम होनी चाहिए।
कश्मीर फाइल्स पर दिया ये बयान
वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर रामदेव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई उसको फिल्म में दृर्शाया गया है। मैंने फिल्म के कुछ अंश देखे हैं। जिन लोगों ने भारत को अलग-अलग किया है, ओच्छी राजनीति की है, उनको इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए।
हमारा पूरा जीवन योगमय
योग को लेकर रामदेव ने कहा कि हमारा पूरा जीवन योगमय है। योग धर्म इस समय को युग धर्म है। वहीं सच्चा मानव धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, परम धर्म है। सब इस धर्म में जुड़े। योग के लिए पहले भी करनाल में सैंकड़ों कक्षाएं लगती थी, जो कोरोना के बाद फिर से शुरू हो गई हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए रामदेव बोले कि योग की बजाए मनोहर लाल पर फिल्म बननी चाहिए, जो प्रदेश में बढ़िया-बढ़िया काम कर रहे हैं।
दस दिन में नवीं बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
बढ़ती महंगाई पर एक गढ़वाली गीत सटीक बैठ रहा है। गीत के बोल हैं- तेरो मछोई गाड बौगीगे ले खाले अब खा माछा (तेरा मछवारा नदी में बह गया है, ले अब मच्छी खा ले)। जिस तरह से ईंधन के रूप में महंगाई बढ़ रही है और आमजन में इसे लेकर आमजन में कोई प्रतिक्रिया नहीं है। महंगाई के सपोर्टर इसे लेकर भी तर्क दे रहे हैं। ऐसे में आमजन को तो अब बेफिक्र हो जाना चाहिए। वहीं, सवाल ये भी उठता है कि जब पांच राज्यों में चुनाव था, तो तब पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों नहीं बढ़ाए गए। तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम आसमान छू रहे थे। यहां ये भी बताना जरूरी है कि महंगाई का मूल कारण ईंधन के दाम पर भी निर्भर रहता है। क्योंकि यदि यातायात, माल की ढुलाई महंगी होगी तो आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने भी लाजमी हैं। ऐसे में लगातार पेट्रो पदार्थों की बढ़ोत्तरी हर वस्तु के दामों में असर डाल रही है।
देशभर में महंगाई के रूप में ईंधन के दामों में वृद्धि लगातार जारी है। गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों में लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। ऐसे में अमूमन हर शहर में अब पेट्रोल सौ रुपये के पार पहुंच गया है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा चुके हैं। ऐसे में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कारण ये है कि ईंधन महंगा होने के चलते किराया और माल भाड़ा भी महंगा हो रहा है।
आज की बढ़ोतरी के बाद इन 10 में तेल में हुई कुल बढ़ोतरी बढ़कर 6.40 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 93 रुपये के पार जाते हुए 93.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में आज तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की तेजी आई है। कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की वृद्धि देखी है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.22 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर, देहरादून में पेट्रोल 100 .19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।