देखें वीडियोः भारी तूफान के बीच भारतीय पायलटों ने बोइंग विमान की कराई सुरक्षित लैंडिंड, दुनिया भर में हो रही तारीफ

Air India Flight lands safely in London in the middle of ongoing Storm Eunice . High praise for the skilled AI pilot. ???? @airindiain pic.twitter.com/yyBgvky1Y6
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 19, 2022
विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग को एक यूट्यूब चैनल बिग जेट टीवी की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था। इस वीडियो को बनाने वाला कह रहा है कि यह भारतीय पायलट बहुत ही कुशल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो फ्लाइट में एक AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे।
एयर इंडिया ने अपने दोनों पायलट की जमकर तारीफ की है। एक अधिकारी ने कहा कि हमारे कुशल पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय लैंडिंग कराई, जब दूसरी एयरलाइंस हिम्मत हार चुकी थीं। दरअसल, तूफान के कारण विमानों का संतुलन बिगड़ सकता था और रनवे पर ये फिसल सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि यूनिस तूफान 1987 के बाद सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है। शुक्रवार को लंदन में इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था। पूरे यूरोप में लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस बीच करीब 450 उड़ानों को रद्द किया गया है। ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।