देखें वीडियोः मुंबई शहर में रात के अंधेरे में लाल रंग के कपड़ों में डरा रही हे छोटी माई, देखते ही लोग लगा रहे दौड़

मुंबई शहर में वह एक भयानक रात थी जब लोगों ने एक महिला को डरावने अवतार में देखा, जो लाल रंग के कपड़े पहने हुए, अचानक उनके सामने आ गई। जरा सोचिए, सड़क पर अकेले चलते समय, किसी दुकान पर खरीदारी करते हुए, या कहीं बाहर जाते समय, यदि आपके सामने कोई भूत चल रहा हो तो यह निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा। कुछ ऐसा ही हुआ जब अमेजन ओरिजिनल फिल्म ‘छोरी’ की एक पात्र ‘छोटी माई’ को शहर में लोगों को डराते हुए देखा गया।
प्राइम वीडियो की ओर से हाल ही में जारी किए गए एक क्लिप में ‘छोटी माई’ को लोगों पर अपना आतंक फैलाते हुए देखा गया था। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वह रात को किसी के भी सामने अचानक आ जाती है। इससे कई लोग डर के मारे चिल्ला रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए जितना हो सके उतनी तेजी से भाग रहे हैं। लोगों को आगामी हॉरर फ्लिक के बारे में जागरूक करने के इस इनोवेटिव आईडिया के साथ, अमेजन प्राइम वीडियो ने निश्चित रूप से फिल्म के लॉन्च से पहले उत्साह के स्तर को एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।