Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 10, 2025

देखें वीडियोः अमेरिका ने कैसे निकाली चीन के गुब्बारे की हवा, चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

तीन बसों के आकार का चीनी गुब्बारा गिर गया। इस गुब्बारे को अमेरिका ने जासूसी गुब्बारा बताया तो चीन ने इसे मौसम की जानकारी लेने वाला एक एयरशिप बताया था, जो रास्ता भटक कर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चला गया था। हालांकि, अमेरिका का दावा है कि यह जासूसी के लिए भेजा गया था। अमेरिका ने अपने एक ही मिसाइल से इसे मार गिराया। एक वीडियो में इसे देखा भी जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अमेरिका ने सिर्फ एक मिसाइल दागकर इस स्पाई बैलून को अटलांटिक महासागर में गिरा दिया। साथ ही गुब्बारे के संवेदनशील मलबे को ढूंढने कर कब्जे में लेने के लिए एक टीम भी रवाना कर दी। इस घटना पर अब चीन की भी प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चीन ने कहा कि हम इस मामले पर असंतुष्टि जाहिर करते हैं और अमेरिका द्वारा एक मानवरहित नागरिक एयरशिप पर बलपूर्वक कार्रवाई करने का सख्त विरोध करते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा कि जाहिर तौर पर जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका की प्रतिक्रिया अतिवादी रही और यह अंतरराष्ट्रीय हितों का उल्लंघन था। हम इस मामले में जरूरी प्रतिक्रिया देने का अधिकार भी अपने पास सुनिश्चित रखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उधर, पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि उसके पास निगरानी क्षमता है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमने सफलतापूर्वक इसे नीचे ले आए, और मैं अपने एविएटर्स (लड़ाकू विमान उड़ाने वाले) को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इसे मार गिराया। शूटडाउन देखने वाले रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र ने कहा कि एक जेट से एक धारा जैसी चीज दिखी और गुब्बारे से टकराई, लेकिन कोई विस्फोट नहीं हुआ। इसके बाद यह गिरने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि एक F-22 फाइटर जेट ने शनिवार को अमेरिकी समय के अनुसार, दोपहर 2:39 बजे (1939 GMT) पर एक एकल AIM-9X सुपरसोनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का उपयोग करते हुए चीनी गुब्बारे को मार गिराया। सोमवार को कनाडाई हवाई क्षेत्र में जाने से पहले चीनी गुब्बारे ने पहली बार 28 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इसके बाद इसने 31 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में फिर से प्रवेश किया। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन ने इसे अमेरिकी संप्रभुता का “स्पष्ट उल्लंघन” बताया है और शनिवार को इसे मार गिराने के बारे में बीजिंग को सूचित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चीन के जासूसी गुब्बारे पर इसलिए बौखलाया अमेरिका
रिपोर्ट्स की मानें तो चीन का जासूसी गुब्बारा मोंटाना की मिसाइल फील्ड्स के ऊपर से गुजर रहा था। इसी क्षेत्र में अमेरिका के कुछ अहम हथियार भी रखे हैं। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि इस क्षेत्र से जुटाई जानकारी चीन के लिए सीमित कीमत की है। लेकिन किसी भी देश की तरफ से इस तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page