देखें वीडियो-उत्तराखंड में फिर से ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला, गंगोत्री मार्ग पर सड़क बनी गदेरा, दून में चार दुकान व चार मकान ध्वस्त
उत्तराखंड में देहरादून सहित कई जिलों में सोमवार की शाम से बारिश का जो सिलसिला आरंभ हुआ, वह मंगलवार 18 जुलाई को भी जारी है। लगातार ताबड़तोड़ बारिश अब लोगों को डराने लगी है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग भी बार बार बंद हो रहे हैं। प्रदेशभर में कुल 375 बंद थी, इनमें सोमवार की शाम तक सौ सड़कों को ही खोला जा सका था। ऐसे में अभी भी 275 सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में लगातार भूस्खलन से सड़कें बंद होने का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, अन्य 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में सफर ना करने की सलाह दी गई है। साथ ही नदी और नालों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में जगह जगह जलभरावदेहरादून में जगह जगह जलभराव हो रहा है। मोहल्लों में घरों में पानी घुस रहा है। सोमवार की रात बारिश के कारण नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत चंचल डेयरी के पास अत्यधिक जल भराव हो जाने के कारण यातायात बाधित होने लगा। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया गया। देर रात्रि सुमन नगर में घरों में पानी घुसने की भू सरीचना है। पुलिस ने लोगो को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। इसी के साथ लगातार लाउडस्पीकरों के माध्यम से सभी जनसाधारण को सतर्क रहने के लिए बताया गया। शांति विहार व सपेरा बस्ती के मध्य बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आये पानी से 04 मकान व 04 दुकाने ध्वस्त हो गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें वीडियो-उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशनपुर सैंज के पास सड़क पर बना बरसाती नाला
आपदा कंट्रोल रूप में सीएम ने ली सभी जिलाधिकारियों से जानकारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिए कि हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले, इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए। जनपदों में खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयों एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूरी व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्षा के कारण सड़क, विद्युत, पेयजल व्यवस्थाएं बाधित होने की दशा में, सभी व्यवस्थाएं संबंधित विभागों से तत्काल सुचारू की जाय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि लक्सर, खानपुर एवं प्रदेश के अन्य ऐसे स्थानों जहां पर कम बरसात के बावजूद भी जलभराव की समस्याएं आ रही हैं, ऐसे स्थानों के लिए ड्रेनेज की उचित व्यवस्था हो, इसके लिए दीर्घकालिक प्लान बनाया जाय। सभी जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं, ताकि जनपदों में कुछ भी आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा तैनात की गई फोर्स के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर सचिव सविन बंसल, एसीईओ आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
कल 19 जुलाई को प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट है। 21 जुलाई को प्रदेशभर के सभी जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 जुलाई को येलो अलर्ट है। फिलहाल 25 जुलाई तक भी प्रदेश में बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बारिश के दौरान कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, पहाड़ों पर भूस्खलन, नदी नालों का प्रवाह बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
मंगलवार 18 जुलाई की सुबह 10 बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 19 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक इसी तरह का तापमान रहने की संभावना है। हालांकि, बीच बीच में किसी दिन अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री तक पहुंच सकता है। 25 जुलाई तक दून में तेज बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




