देखें वीडियोः हरीश रावत ने कबड्डी खेलकर मांगे वोट, राजकुमार ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की हॉट सीट बन गई है। हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान हरीश रावत बिंदुखता पहुंचे। वहां हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उन्होंने शुभारंभ किया। इस दौरान हरीश रावत खुद को रोक नहीं पाए और कबड्डी कबड्डी बोलते हुए दूसरे पाले में प्वाइंट बनाने के लिए कूद पड़े।
हालांकि, वह क्षणिक इस खेल में हाथ दिखाते नजर आए। इसके बाद सभी को हाथ जोड़कर मतदान करने और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करने लगे। वैसे हरीश रावत कुछ अलग करने के लिए हमेशा से चर्चित रहे हैं। दो दिन पहले भी वह हल्द्वानी में जलेबी तलते नजर आए थे।
पूर्व विधायक एवं राजपुर ने घर घर जाकर किया संपर्क
देहरादून में कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं राजकुमार ने राजपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित चुक्खूवाला एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी, उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है। यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी। आज हालात इसके विपरीत चल रहे हैं। प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ। सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है।
इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने बताया कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया। साथ ही ये भी बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए, लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली। ऐसी मुसीबत की घड़ी में राजकुमार ही उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, अमीचंद सोनकर, मोंटी सिंह अशोक शर्मा, विशाल खत्री, राजू उनियाल, राजेश पुंडीर, नीरज सोनकर, अशरेज अली, देवेंद्र, सुनील, डेनियल, सोनू, राजेश, संजय, दीपक, अमन, राकेश नौटियाल, अश्वनी, विशाल विकी, सतीश सोनकर, दीपक सोनकर, शुभम, संजीव, दिनेश रावत, राजू रावत आदि मौजूद थे।