देखें वीडियोः गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर्स का कारनामा, मुंह में घुसा दिया कोल्ड ड्रिंग का पूरा कैन
चर्चाओं में वही आते हैं, जो कुछ अलग करते हैं। अब इन महाशय को ही देख लीजिए, जो इतना बड़ा मुंह खोलते हैं कि उसमें बड़ी वस्तुएं भी आसानी से समा जाती है। ऐसे में इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे फ्रांसिस्को डोमिंगो जोआकिम नाम का व्यक्ति अफ्रीकी देश के अंगोला का रहने वाला है। बता दें कि इस शख्स को लोग प्यार से Chiquinho नाम से भी जानते हैं। वह अपने हैरतअंगेज कारनामे से हर किसी को हैरत में डाल देते हैं। लोग अपने नाम से या फिर अपने काम से जाने जाते हैं, लेकिन यह शख्स अपने मुंह की वजह से प्रसिद्ध है।
View this post on Instagram
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ‘फ्रांसिस्को डोमिंगो को मुंह 17 सेंटीमीटर यानि 6.69 इंच खुल जाता है। वह कोल्ड ड्रिंक का पूरा का पूरा कैन ही अपने मुंह में रख सकते हैं। उनकी यह खूबी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर कैसे हो सकता है कि किसी शख्स का मुंह इतना ज्यादा कैसे खुल सकता है। उनकी इस खासियत की वजह से आज उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।