देखें वीडियोः खाना खाते हुए डाइनिंग टेबल के साथ सड़क पर नजर आए चार लोग, पेट्रोल पंप पर जाकर रुके
एक अनोखी डाइनिंग टेबल। इसमें खाना खाते खाते चार लोग सैर के लिए सड़क पर निकल गए। अब सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने लगा।

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में चार लोग एक डाइनिंग टेबल के चारों तरफ कुर्सी पर बैठे हैं। टेबल पर खाने की सामग्री रखी हुई है। ये चारों डाइनिंग टेबल के साथ सड़क पर नजर आते हैं। टेबल के नीचे पहिये लगे हैं और उनकी टेबल एक पेट्रोल पंप पर ही रुकती है। इसके बाद एक शख्स को इस अनोखे वाहन पर ईंधन डालते हुए देखा जा सकता है। महिंद्रा ने इसमें दिलचस्प कैप्शन में लिखा- मुझे लगता है कि यह ई-मोबिलिटी है। जहां ‘ई’ का मतलब खाने के लिए है।
I guess this is e-mobility. Where ‘e’ stands for eat… pic.twitter.com/h0HKmeJ3AI
— anand mahindra (@anandmahindra) July 3, 2022
इस वीडियो को 2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और वीडियो कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। महिंद्रा से इस तरह की टेबल बनाने के लिए कहने से लेकर दिलचस्प कमेंट शेयर करने तक। लोगों के पास वीडियो के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ था।