देखें वीडियोः हाथी की बुद्धि देख कर हो जाओगे हैरान, बिजली की तार बाढ़ में करंट को ऐसे किया चेक, उखाड़ने में लगाई ये तकनीक
भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने एक हाथी का बिजली के बाड़े को तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो देख लोग जानवर की बुद्धिमत्ता से हैरान हो रहे हैं। यह 2019 की एक पुरानी क्लिप है, जिसने एक बार फिर इंटरनेट का ध्यान खींचा है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हाथी पहले अपने पैर से चेक करता है कि तारों को हल्के से छूने से उसे बिजली का झटका लग सकता है या नहीं। इसके लिए वह अलग अलग तारों की लाइन को चेक करता है। बिजली के प्रवाह की जाँच करने के बाद वह उस लकड़ी के खंभे को नीचे धकेलता है, जिस पर तार बंधी होती है। यही नहीं वह अवरोध को तोड़ने के लिए लकड़ी का एक मोटा टुकड़ा फेंकने की कोशिश भी करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
We are too smart hooman !! See how this elephant is smartly breaking power fence. With patience. pic.twitter.com/0ZLqWvmxdu
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 5, 2022
जब वह पोल को नीचे गिराने में हाथी सफल हो जाता है, तो वह तार से बचाकर बड़ी सावधानी से दूसरी तरफ पैर आगे बढ़ाता है। फिर जानवर दूसरे छोर तक जाने के लिए सड़क पार करता है और वहां भी जंगल के अंदर जाने के लिए बिजली की बाड़ को तोड़ देता है। परवीन कस्वां ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हम बहुत होशियार हैं ! देखिए यह हाथी कैसे चालाकी से बिजली की बाड़ तोड़ रहा है। धैर्य के साथ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसे लेकर लोगों ने कमेंट में हाथी को चालाक कहा। कुछ ने जमीन पर इंसानों के अतिक्रमण की बात भी कही। एक यूजर ने लिखा-चालाक हाथी। जब इंसानों ने जमीन के एक-एक इंच पर कब्जा कर लिया है और हर जगह अवरोध पैदा कर दिए हैं, तो दूसरी प्रजातियां और क्या कर सकती हैं? किसी प्रयोगशाला और अनुसंधान के बगैर ही जानवर हमसे बेहतर साबित हो रहे हैं। उनका इरादा दूसरों को नुकसान पहुंचाने का नहीं होता है।