Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

देखें वीडियोः हाथी की बुद्धि देख कर हो जाओगे हैरान, बिजली की तार बाढ़ में करंट को ऐसे किया चेक, उखाड़ने में लगाई ये तकनीक

कहानियों में तो कौवे को सियाना बताया जाता है, लेकिन हाथी भी समझदारी में कुछ कम नहीं है। या यूं कहें कि परिस्थितियों के अनुरूप जानवर भी नया सीख लेते हैं। वह हर मुसीबत की काट भी निकाल लेते हैं। हाथियों को आबादी वाले स्थान पर जाने से रोकने के लिए जंगल में बिजली की तारों की बाढ़ लगाकर उसमें करंट दौड़ाया जाता है। इस करंट को भी हाथी चेक करता है और फिर एक तकनीकी लगाकर बाढ़ हो ही ध्वस्त कर देता है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने एक हाथी का बिजली के बाड़े को तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो देख लोग जानवर की बुद्धिमत्ता से हैरान हो रहे हैं। यह 2019 की एक पुरानी क्लिप है, जिसने एक बार फिर इंटरनेट का ध्यान खींचा है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हाथी पहले अपने पैर से चेक करता है कि तारों को हल्के से छूने से उसे बिजली का झटका लग सकता है या नहीं। इसके लिए वह अलग अलग तारों की लाइन को चेक करता है। बिजली के प्रवाह की जाँच करने के बाद वह उस लकड़ी के खंभे को नीचे धकेलता है, जिस पर तार बंधी होती है। यही नहीं वह अवरोध को तोड़ने के लिए लकड़ी का एक मोटा टुकड़ा फेंकने की कोशिश भी करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

जब वह पोल को नीचे गिराने में हाथी सफल हो जाता है, तो वह तार से बचाकर बड़ी सावधानी से दूसरी तरफ पैर आगे बढ़ाता है। फिर जानवर दूसरे छोर तक जाने के लिए सड़क पार करता है और वहां भी जंगल के अंदर जाने के लिए बिजली की बाड़ को तोड़ देता है। परवीन कस्वां ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हम बहुत होशियार हैं ! देखिए यह हाथी कैसे चालाकी से बिजली की बाड़ तोड़ रहा है। धैर्य के साथ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसे लेकर लोगों ने कमेंट में हाथी को चालाक कहा। कुछ ने जमीन पर इंसानों के अतिक्रमण की बात भी कही। एक यूजर ने लिखा-चालाक हाथी। जब इंसानों ने जमीन के एक-एक इंच पर कब्जा कर लिया है और हर जगह अवरोध पैदा कर दिए हैं, तो दूसरी प्रजातियां और क्या कर सकती हैं? किसी प्रयोगशाला और अनुसंधान के बगैर ही जानवर हमसे बेहतर साबित हो रहे हैं। उनका इरादा दूसरों को नुकसान पहुंचाने का नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *