देखें दिल दहलाने वाला वीडियो, हाईवे पर ही लैंड कर दिया विमान, वाहन से टकराते ही लगी भयंकर आग

इस विमान ने हाईवे में खतरनाक लैंडिंग की और आग की लपटों में घिरने से पहले एक ट्रक को बुरी तरह से टक्कर मार दी। सिंगल इंजन वाले सेसना (Cessna) विमान ने कैलिफोर्निया के कोरोना में 91 फ्रीवे पर अपनी इमरजेंसी लैंडिंग की। वायरल हो रहे फुटेज में आप देख सकते हैं कि विमान आसमान से गिरने लगा, तभी उसका एक विंग सड़क पर जा रहे पिकअप ट्रक से टकरा गया। प्लेन के विंग के परखच्चे उड़े गए। आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान टकराने पर सड़क पर उछलता हुआ और आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
एबीसी न्यूज की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में विमान को व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए दिखाया गया है। छोटा विमान आग की लपटों में घिर गया और धुएं के गुबार के बीच सड़क के किनारे फिसल गया। कोरोना फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में सवार दो लोग मलबे से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। एबीसी ने इंस्टाग्राम पर कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।