वीडियो में देखें कुत्ते की एक्टिंग, दर्द से पहले ही लगा चीखने, ड्रामा देखकर आप भी हो जाओगे हैरान
इंसान की तरह कई बार जानवर भी व्यवहार करते हैं। जिस तरह इंसान के बच्चे नहाने से डरते हैं, ठीक उसी प्रकार जानवर भी नहाने से बचने का प्रयास करने लगते हैं।
इंसान की तरह कई बार जानवर भी व्यवहार करते हैं। जिस तरह इंसान के बच्चे नहाने से डरते हैं, ठीक उसी प्रकार जानवर भी नहाने से बचने का प्रयास करने लगते हैं। कभी जानवर खुश होते हैं तो इसका इजहार करते हैं, वहीं, डर और गुस्से से भी इजहार करने से पीछे नहीं रहते हैं। इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी दर्द की आशंका से पहले ही चीखने लगता है। ऐसे में इस कुत्ते को ड्रामेबाज कुत्ता कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वीडियो में एक डॉग नाखून कटवाते समय काफी नौटंकी करता हुआ नजर आ रहा है। डॉग ने अपनी नौटंकी से सोशल मीडिया पर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है और वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।वायरल वीडियो में एक युवती अपने पालतू डॉग के नाखून काटती देखी जा रही है। इस बीच डॉग नेल कटर को देखते ही ड्रामे शुरू कर देता है। वीडियो में आगे डॉग डरावने एक्सप्रेशन देने के साथ ही चीख निकालने लगता है। उसकी चीख सुनकर डॉग के नाखून काटने की कोशिश करती युवती की भी हंसी छूट जाती है।
View this post on Instagram





